Begin typing your search...

Ayushmann Khurrana की होती थी चप्पल से पिटाई, पिता को कहा तानाशाह, 20 साल की उम्र में बने थे पेरेंट्स

आयुष्मान खुराना जल्द ही हॉरर कॉमेडी फिल्म में नजर आएंगे. हाल ही में एक पॉडकास्ट में एक्टर ने अपनी जिंदगी से जुड़े कई राज़ खोले, जिसमें उन्होंने बताया कि कैसे सक्सेस के बाद पर्सनल लाइफ पीछे छूट जाती है. इतना ही नहीं, उन्होंने अपने पिता को तानाशाह भी कहा.

Ayushmann Khurrana की होती थी चप्पल से पिटाई, पिता को कहा तानाशाह, 20 साल की उम्र में बने थे पेरेंट्स
X
( Image Source:  Instagram/ayushmannk )
हेमा पंत
Edited By: हेमा पंत

Updated on: 17 Nov 2024 3:53 PM IST

आयुष्मान खुराना इंडस्ट्री के बेहतरीन एक्टर हैं. उन्होंने बॉलीवुड की कई हिट फिल्मों में काम किया है. इसमें अंधाधुन, आर्टिकल 15, ड्रीम गर्ल जैसी कई फिल्में शामिल हैं. एक्टर होने के साथ-साथ आयुष्मान एक अच्छे सिंगर भी हैं.

भले ही साल में एक्टर की कोई फिल्म रिलीज न हुई हो. इसके बावजूद वह सुर्खियों में बने रहते हैं. वहीं, आयुष्मान म्यूजिकल बैंड आयुष्मानभव के साथ परफॉर्म करते हुए पूरे अमेरिका में ट्रैवल कर रहे हैं. हाल ही में एक पॉडकास्ट के दौरान एक्टर ने अपने बचपन के ट्रॉमा के बारे में बताया. साथ ही, उन्होंने अपने पिता को लेकर भी बात कहीं.

20 साल की उम्र में बन गए थे पिता

आयुष्मान खुराना ऑनली सेइंग पॉडकास्ट में बताया कि वह सिर्फ 20 साल की उम्र में पिता बन गए थे. एक्टर ने बताया कि जब उनकी पहली फिल्म विक्की डोनर रिलीज हुई थी, तब वह पहले से ही पेरेंट्स बन गए थे. हम बहुत यंग पेरेंट्स थे, जिसके कारण हमने कई चुनौतियों का सामना किया.

इसके अलावा आयुष्मान खुराना ने बताया कि कैसे एक बेटी के बाद उनकी लाइफ पर असर पड़ा है. उन्होंने कहा कि बेटियां एक बेहतर और ज्यादा एम पैथेटिक इंसान बनने के लिए इंस्पायर करती हैं.

आयुष्मान की होती थी चप्पल से पिटाई

इस इंटरव्यू के दौरान जब जब उनसे पूछा गया कि क्या वह अपने पिता की तुलना में एक अलग पिता हैं, तो आयुष्मान तुरंत हंसते हुए कहा "मैं उनसे बिल्कुल अलग पिता हूं. मेरा पिता एक डिक्टेटर थे. वह मुझे चप्पल और बेल्ट जैसी चीजों से पीटते थे.

यह सब मेरे जीवन का नॉर्मल रूटीन था. साथ ही, उन्होंने अपने चाइल्डहुड ट्रॉमा के बारे में भी बताया. आयुष्मान ने कहा "एक दिन मैं एक पार्टी से लौट रहा था और मेरी शर्ट से सिगरेट के धुएं की बदबू आ रही थी, लेकिन पापा के डर में मैनें कभी सिगरेट को हाथ भी नहीं लगाया, लेकिन उस दिन पापा ने मुझे बहुत मारा था.

आयुष्मान खुराना का वर्क प्रोफाइल

आयुष्मान खुराना धर्मा प्रोडक्शंस के तहत एक अपकमिंग प्रोजेक्ट में शामिल हैं, जिसमें उनके साथ सारा अली खान हैं. हाल ही में सारा ने डायरेक्टर आकाश कौशिक के साथ फिल्म के सेट से कुछ अनदेखी तस्वीरें शेयर की हैं. इसके अलावा, उन्होंने थामा के साथ मैडॉक फिल्म्स की हॉरर-कॉमेडी दुनिया में अपनी एंट्री को कंफर्म किया है. आदित्य सरपोतदार की इस फिल्म में आयुष्मान के साथ रश्मिका मंदाना, नवाजुद्दीन सिद्दीकी और परेश रावल जैसे कलाकार शामिल होंगे.

bollywood movies
अगला लेख