16 साल की उम्र में इस एक्ट्रेस ने दी थी आलिया, कंगना और प्रियंका को टक्कर, अब बॉलीवुड को कह चुकी है अलविदा
अद्वैत चंदन की 2017 की रिलीज़ 'सीक्रेट सुपरस्टार' एक एम्बिशयस सिंगर के बारे में थी जो अपने क्रूर पिता के खिलाफ लड़ती है और एक सिंगर बनती है. हालांकि चीन में इसकी रिलीज़ ने इसे भारतीय सिनेमा की सबसे बड़ी हिट फिल्मों में से एक बना दिया था.

भारतीय फिल्म इंडस्ट्री दशकों से एक पुरुष प्रधान इंडस्ट्री रही है. लेकिन कई फीमेल एक्ट्रेस बॉक्स ऑफिस पर इस छवि को तोड़ने में कामयाब रही. 'मदर इंडिया', 'पाकीज़ा', 'सीता गीता' जैसी फिल्में अपने दौर की फीमेल बेस्ड रही हैं. लेकिन पिछले दशक आलिया भट्ट, कंगना रनौत और दीपिका पादुकोण समेत कई एक्ट्रेस की फिल्में 100 करोड़ क्लब में पहुची हैं. हालांकि जब ग्लोबल कलेक्शन को ध्यान में रखा जाता है, तो एक फिल्म इन सभी सितारों की हिट फिल्मों से आगे निकल जाती है, और इसका क्रेडिट एक 16 साल की एक्ट्रेस को जाता है.
अद्वैत चंदन की 2017 की रिलीज़ 'सीक्रेट सुपरस्टार' एक एम्बिशयस सिंगर के बारे में थी जो अपने क्रूर पिता के खिलाफ लड़ती है. इस फिल्म में ज़ायरा वसीम लीड रोल में थीं, 'दंगल' के बाद यह उनकी बतौर लीड पहली फिल्म थी. 'सीक्रेट सुपरस्टार' में प्रोड्यूसर आमिर खान के साथ राज अर्जुन, मेहर विज और तीर्थ शर्मा भी कैमियो में थे. 'सीक्रेट सुपरस्टार' भारत में सफल रही जिसने 15 करोड़ के बजट पर 64 करोड़ की नेट कमाई और कुल 90 करोड़ कमाए थे.
देश विदेश में छोड़ी अपनी छाप
हालांकि चीन में इसकी रिलीज़ ने इसे भारतीय सिनेमा की सबसे बड़ी हिट फिल्मों में से एक बना दिया. 'सीक्रेट सुपरस्टार' ने चीन में $124 मिलियन (750 करोड़) की कमाई की. हांगकांग और अन्य विदेशों से अपनी 65 करोड़ की कमाई को जोड़कर फिल्म ने 905 करोड़ का ग्लोबल बिजनेस किया जो भारत में किसी लीड फीमेल एक्ट्रेस के लिए सबसे ज्यादा अधिक है. इसके अलावा अन्य अब तक बतौर फीमेल लीड वाली कोई भी भारतीय फिल्म सीक्रेट सुपरस्टार से आधी भी कमाई नहीं कर पाई है.
इन एक्ट्रेस की फिल्मों ने भी की तगड़ी कमाई
दूसरे नंबर पर अदा शर्मा की 'द केरल स्टोरी' है जिसने दुनिया भर में 304 करोड़ का बिजनेस किया था. वहीं टॉप 10 में कंगना रनौत की दो फिल्में हैं 'तनु वेड्स मनु रिटर्न्स' (255 करोड़) और मणिकर्णिका (133 करोड़). आलिया भट्ट 'गंगूबाई काठियावाड़ी' (212 करोड़), 'राज़ी' (196 करोड़), और 'डियर जिंदगी' (135 करोड़) . लिस्ट में अन्य फिल्में हैं रानी मुखर्जी की 'हिचकी' (208 करोड़), कृति सेनन, करीना कपूर और तब्बू की क्रू (157 करोड़), और करीना कपूर और सोनम कपूर की 'वीरे दी वेडिंग' (139 करोड़).
18 साल की उम्र में छोड़ी इंडस्ट्री
ज़ायरा वसीम ने अपने करियर की ड्रीमी शुरुआत की थी क्योंकि उनकी पहली दो फ़िल्में 'दंगल' और 'सीक्रेट सुपरस्टार' ने लगभग 3000 करोड़ की कमाई की थी. जब उनकी दूसरी फ़िल्म रिलीज़ हुई तब वह केवल 16 साल की थीं. उन्होंने पहली फिल्म के लिए नेशनल फिल्म अवार्ड और दूसरी फिल्म के लिए फिल्मफेयर अवार्ड जीता. जायरा ने महज 18 साल की उम्र में इंडस्ट्री से संन्यास ले लिया था. उनकी आखिरी रिलीज द स्काई इज़ पिंक' थी. उन्होंने इंडस्ट्री को छोड़ते वक्त अनाउंस किया था कि वह अपनी इस्लामिक आस्था के साथ बंधी हैं इसलिए वह फिल्म इंडस्ट्री छोड़ रही हैं. जायरा फिलहाल शोबिज से दूर एक शांत जिंदगी जी रही हैं.