Begin typing your search...

अर्जुन कपूर की पिछली फिल्‍म यूट्यूब पर रिलीज, बुरी तरह हुई ट्रोलिंग

यह एक क्राइम थ्रिलर फिल्म है जिसे अजय बहल ने डायरेक्ट किया है। 3 नवंबर 2023 को फिल्म ने सिनेमाघरों में दस्तक दी थी, तब भी इसे काफी आलोचना का सामना करना पड़ा था।

अर्जुन कपूर की पिछली फिल्‍म यूट्यूब पर रिलीज, बुरी तरह हुई ट्रोलिंग
X
सागर द्विवेदी
सागर द्विवेदी

Published on: 4 Sept 2024 3:05 PM

अर्जुन कपूर जल्‍द ही फिल्‍म 'सिंघम अगेन' में विलेन की भूमिका में नजर आएंगे। फिल्‍म में उनके साथ अजय देवगन के अलावा रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण, टाइगर श्रॉफ भी दिखेंगे। फिल्म से अर्जुन का जो लुक सामने आया था, उसकी काफी तारीफ हुई थी। कहा जा रहा है कि अर्जुल इस फिल्‍म के जरिए एक तरह से अपना कमबैक कर रहे हैं क्‍योंकि अब तक उनका करियर फ्लॉप ही साबित हुआ है। इस बीच उनकी पिछली रिलीज फिल्‍म यूट्यूब पर रिलीज हो गई है जिसे लेकर अर्जुन एक बार फिर ट्रोल होने लगे हैं।

2023 में रिलीज हुई थी क्राइम थ्रिलर फिल्‍म

अर्जुन कपूर की पिछली फिल्म 'द लेडी किलर' थी जो साल 2023 में आई थी। 2 सितंबर को इसे मेकर्स ने यूट्यूब पर रिलीज कर दिया। यह एक क्राइम थ्रिलर फिल्म है जिसे अजय बहल ने डायरेक्ट किया है। 3 नवंबर को फिल्म ने सिनेमाघरों में दस्तक दी थी तो इसे काफी आलोचना का सामना करना पड़ा था। पहले दिन इसके केवल 293 टिकट्स बिके थे। अर्जुन के अलावा फिल्म में भूमि पेडनेकर भी नजर आईं थी। 45 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म का कुल कलेक्शन 45,000 रुपये था।

किस चैनल पर स्‍ट्रीम हो रही फिल्‍म?

अक्सर फिल्म की थिएटर रिलीज से पहले ही इसके ओटीटी राइट्स खरीद लिए जाते हैं लेकिन 'द लेडी किलर' को किसी ओटीटी प्लेटफॉर्म में नहीं बल्कि यूट्यूब चैनल में लाया गया है। इसे टी-सीरीज के यू-ट्यूब चैनल पर स्ट्रीम किया गया है। हालांकि, इसे लेकर लोग अर्जुन कपूर और मेकर्स को खूब ट्रोल कर रहे हैं। फ्री मूवी देखने के बाद लोगों ने कमेंट करते हुए लिखा कि मूवी ऐसी बनाओ कि लोग फ्री में भी न देखें।

लोगों ने बुरी तरह किया ट्रोल

एक अन्‍य यूजर ने कहा कि थिएटर में नहीं चली तो यूट्यूब पर फ्री में अपलोड कर दिया, गजब बेइज्जती है यार। वहीं, कुछ और लोगों ने कमेंट किया कि इस फिल्म ने तो 'धाकड़' का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया। महामारी के बाद बॉलीवुड की सबसे बड़ी डिजास्टर फिल्म। कुछ लोगों ने तो यहां तक सुझाव दिया कि अगर थिएटर की जगह फिल्म को पहले ही यूट्यूब पर अपलोड किया जाता तो शायद बजट भी रिकवर हो सकता था।

अगला लेख