Begin typing your search...

जैस्मीन बनेंगी अली गोनी की दुल्हनिया, एक्ट्रेस की मां ने भरी हामी, इस दिन होगी शादी

जैस्मीन भसीन और अली गोनी टीवी के जाने पहचाने चेहरे हैं. दोनों ने ही कई शोज में काम किया है. बिग बॉस में एंट्री लेने के बाद दोनों ने दुनिया के सामने अपने प्यार को कबूल किया है. अब इस बीच खबरें आ रही हैं कि दोनों जल्द शादी करने वाले हैं.

जैस्मीन बनेंगी अली गोनी की दुल्हनिया, एक्ट्रेस की मां ने भरी हामी, इस दिन होगी शादी
X
( Image Source:  Instagram/alygoni )
हेमा पंत
Edited By: हेमा पंत

Updated on: 10 Nov 2024 3:07 PM IST

बिग बॉस में अली गोनी और जैस्मीन भसीन ने एक-दूसरे के लिए अपने प्यार को जाहिर किया था. इस शो के बाद दोनों अक्सर सोशल मीडिया पर एक-दूसरे पर प्यार लुटाते नजर आते हैं. दोनों के फैंस अक्सर एक्टर्स से शादी के बारे में सवाल पूछते हैं, लेकिन अब ऐसा लग रहा है कि यह कपल जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाला है.

हाल ही में कृष्णा मुखर्जी ने दीवाली पार्टी होस्ट की, जिसका व्लॉग भी शेयर किया गया. इस वीडियो में अली अपने करीबियों के साथ इन्जॉय करते हुए नजर आ रहे हैं. इस बीच अली ने पूछा गया कि वह जैस्मीन से शादी कब करेंगे? इस पर अली ने बताया कि वह कब शादी करेंगे.

जैस्मीन की मां ने भरी हामी

इस बीच कपल के बगल में बैठी जैस्मीन की मां से पूछा गया कि क्या वह अगले साल शादी करने के उनके फैसले को सपोर्ट करती हैं. इस पर उन्होंने कहा बिलकुल. मैं तो कहती हूं आज ही कर लो शादी. जल्दी करो. मेरी भी छुट्टी हो.

कब होगी शादी?

अली ने उन्हें चिढ़ाते हुए कहा-आपकी छुट्टी के लिए मैं शादी करूं? कोई छुट्टी नहीं होगी अभी. अभी आप बहुत जवान हो. अभी आप भाग दौड़ कर सकते हो.

अली-जैस्मीन की लव स्टोरी

अली और जैस्मीन की पहली मुलाकात मुंबई में 2018 में अर्जेंटीना जाने से पहले हुई थी. दोनों ने रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी सीजन 9 में नजर आ चुके हैं. अर्जेंटीना में शूटिंग के दौरान दोनों अच्छे दोस्त बन गए थे. इसके बाद जैस्मीन बिग बॉस 14 में नजर आईं, जहां कुछ समय बाद वाइल्डकार्ड कंटेस्टें के तौर पर एंट्री ली. इस शो के दौरान दोनों एक-दूसरे के बेहद करीब आ गए थे.

अली गोनी और जैस्मीन का वर्क प्रोफाइल

जैस्मीन भसीन टीवी की जानी-मानी स्टार हैं. उन्होंने कई हिट शोज में काम किया है. टीवी के अलावा, वह फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं. हाल ही में जैस्मीन पंजाबी फिल्म अरदास सरबत दे भले दी में नजर आई थीं. इस फिल्म में जैस्मीन के साथ गिप्पी ग्रेवाल भी थे. वहीं, अली गोनी लाफ्टर शेफ्स में एक कंटेस्टेंट थे.

अगला लेख