Begin typing your search...

एआर रहमान और सायरा बानो का सफर रहा अधूरा, निकाह के 29 साल बाद अलग होने का लिया फैसला

AR Rahman Divorce: फेमस सिंगर एआर रहमान और उनकी पत्नी सायरा बानो ने अलग होने का फैसला किया है. कपल्स के तीन बच्चे हैं. इस कपल ने शादी के 29 साल बाद ये बड़ा फैसला लिया है. एआर रहमान और सायरा बानो की बड़ी बेटी खतीजा रहमान की शादी 2022 में हुई थी. इस मौके पर परिवार ने एक तस्वीर शेयर की थी

एआर रहमान और सायरा बानो का सफर रहा अधूरा, निकाह के 29 साल बाद अलग होने का लिया फैसला
X
( Image Source:  Social Media )

AR Rahman Divorce: साल 1995 में मशहूर सिंगर एआर रहमान ने सायरा बानो से शादी की थी. अरेंज मैरिज के जरिए जुड़ा यह रिश्ता करीब तीन दशक तक चला. इस शादी से तीन बच्चे हुए - खतीजा, रहीमा, और अमीन. हालांकि, अब शादी के 29 साल बाद, इस जोड़े ने अलग होने का फैसला किया है.

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, एक आधिकारिक बयान में बताया गया कि सायरा बानो ने लंबे समय तक चलने वाले तनाव और कठिनाइयों के वजह से यह फैसला लिया है. बयान में कहा गया कि दोनों के बीच आपसी प्यार और सम्मान होने के बावजूद, समय के साथ तनाव ने उनके रिश्ते में एक खाई पैदा कर दी, जिसे भर पाना अब संभव नहीं था.

सायरा बानो ने बयान में इस बात पर जोर दिया कि यह फैसला उनके लिए बेहद कठिन था और उन्होंने इसे गहरी सोच-विचार के बाद ही लिया. इस दौरान उन्होंने पब्लिक से उनकी निजता का सम्मान करने और समझदारी दिखाने की अपील की है.

बेटे अमीन का इमोशनल इंस्टाग्राम पोस्ट

एआर रहमान और सायरा बानो के बेटे अमीन ने भी इस खबर पर इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट किया. उन्होंने अपने फॉलोअर्स और प्रशंसकों से परिवार की प्राइवसी का सम्मान करने का अनुरोध किया.

एक पुराने इंटरव्यू में एआर रहमान ने अपनी शादी को याद करते हुए कहा था कि उनके पास दुल्हन ढूंढने का समय नहीं था. उन्होंने अपनी मां से दुल्हन की तलाश करने को कहा था. उस समय वह फिल्मों और काम में इतना व्यस्त थे कि अपनी शादी के लिए ज्यादा समय नहीं निकाल पाए.

खतीजा रहमान की शादी का जिक्र

एआर रहमान और सायरा बानो की बड़ी बेटी खतीजा रहमान की शादी 2022 में हुई थी. इस मौके पर परिवार ने एक तस्वीर शेयर की थी, जिसमें उनकी दिवंगत मां की फोटो को भी शामिल किया गया था.

अलगाव के पीछे के सवाल

एआर रहमान और सायरा बानो का अलगाव उनके फैंस के लिए चौंकाने वाली खबर है. 29 साल तक साथ रहने के बाद इस तरह अलग होने का फैसला लेना निश्चित रूप से आसान नहीं होगा. यह खबर उनके चाहने वालों को रिश्तों की जटिलताओं पर सोचने के लिए मजबूर कर रही है.

यह समय इस परिवार के लिए बेहद संवेदनशील है. हमें उनकी प्राइवसी का सम्मान करना चाहिए और उनकी भावनाओं को समझते हुए उन्हें इस कठिन समय से गुजरने का मौका देना चाहिए.

अगला लेख