TRP Report: फिर चला Anupamaa का जादू, टीआरपी में टॉप पर, उड़ने की आशा शो को लगा बड़ा झटका
टीआरपी रिपोर्ट आ गई है. इसके जरिए शो की रेटिंग पता चलती है. इस बार शो की रैंकिंग में काफी कुछ बदला है. जहां दोबारा से अनुपमा शो अपना जादू चलाने में कामयाब रहा. इसके अलावा, इस बार टॉप 5 में लाफ्टर शेफ ने अपनी जगह बना ली है.

टीआरपी रिपोर्ट आखिरकार आ गई है और कई शो को अच्छी रेटिंग मिली है. काफी लंबे टाइम से अनुपमा शो टीआरपी की लिस्ट में गिरता जा रहा था, लेकिन इस शो ने इस बार धमाकेदार एंट्री की है. वहीं, उड़ने की आशा सीरियल को तगड़ा झटका लगा है. इस बीच, सबसे लंबे समय से चलने वाले शो में से एक, ये रिश्ता क्या कहलाता है की रेटिंग में गिरावट आई है.
अनुपमा
एक बार फिर से अनुपमा शो ऑडियंस को इंप्रेस करने में कामयाब हो गया है, क्योंकि इस हफ्ते यह डेली सोप नंबर वन पर है. शो में राही और प्रेम के शादी वाले एंगल दर्शकों को पसंद आया है. पिछले कई हफ्तों से इस शो की रैंकिंग गिर गई थी, लेकिन अब टीआरपी की लिस्ट में यह शो दोबारा से सभी को पछाड़ रहा है.
गुम है किसी के प्यार में
पिछले हफ़्ते गुम है किसी के प्यार में को 2.2 रेटिंग मिली थी. हालांकि,पिछले हफ्ते शो ने एक लीप लिया और एक नई कहानी पेश की गई. सनम जौहर, परम सिंह और वैभवी हंकारे को लीड रोल के लिए चुना गया और ऐसा लगता है कि दर्शकों को नई स्टार कास्ट और प्लॉट पसंद आ रहा है. इस हफ़्ते गुम है किसी के प्यार में शो टीआरपी के मामले में दूसरे नंबर पर है.
उड़ने की आशा
काफी लंबे समय से उड़ने की आशा शो टॉप पर था, लेकिन अब इस सीरियल की टीआरपी गिरकर तीसरे नंबर पर आ गई है. इस हफ्ते उड़ने की आशा शो को 2.3 रेटिंग मिली है और यह गुम है किसी के प्यार में को कड़ी टक्कर दे रहा है.
ये रिश्ता क्या कहलाता है
ये रिश्ता क्या कहलाता है सीरियल में समृद्धि शुक्ला और रोहित पुरोहित लीड रोल में है. यह शो सबसे लंबे समय तक चलने वाले सोप ओपेरा में से एक रहा है और फैंस को बांधे रखने में कामयाब रहा है. यह शो अभी भी टॉप 5 में रैंक करने में कामयाब है
एडवोकेट अंजलि अवस्थी
श्रीतामा मित्रा और अंकित रायजादा के शो एडवोकेट अंजलि अवस्थी ने इस हफ्ते टॉप 5 में हासिल किया है. पिछले हफ्ते यह शो नंबर 4 पर था. हालांकि, इस हफ्ते इसकी टीआरपी गिर गई है.