Begin typing your search...

Sanam Teri Kasam Re-Release : पहले दिन इतने करोड़ का बिजनेस कर सकती है फिल्म, एडवांस बुकिंग ने उड़ाए होश

कोइमोई जैसे कुछ पोर्टल का दावा है कि फिल्म ने 39,000 से अधिक टिकट बेचे हैं. यह नंबर काफी ज्यादा है और एडवांस बुकिंग के मामले में जुनैद खान और खुशी कपूर कि लवयापा जैसी न्यू रिलीज़ को भी टक्कर दे रही है. कथित तौर पर 'सनम तेरी कसम' ने एडवांस बुकिंग के दौरान पहले दिन के लिए 20,000 टिकट बेचे हैं.

Sanam Teri Kasam Re-Release : पहले दिन इतने करोड़ का बिजनेस कर सकती है फिल्म, एडवांस बुकिंग ने उड़ाए होश
X
( Image Source:  IMDB )
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Updated on: 7 Feb 2025 11:45 AM IST

हर्षवर्धन राणे (Harshvardhan Rane) और पाकिस्तानी स्टार मावरा हुसैन (Mawra Hocane) की लव ड्रामा 'सनम तेरी कसम' (Sanam Teri Kasam) 7 फरवरी से बार फिर सिनेमाघरों में आ रही है. साल 2016 में आई यह उस वक्त इतनी सफल साबित नहीं पाई थी जितनी यह फिल्म 9 साल बाद अपनी एडवांस बुकिंग से लाइमलाइट बटोर रही है. कथित तौर पर 'सनम तेरी कसम' ने एडवांस बुकिंग के दौरान टॉप नेशनल चेन्स में पहले दिन के लिए 20,000 टिकट बेचे हैं.

कोइमोई जैसे कुछ पोर्टल का दावा है कि फिल्म ने 39,000 से अधिक टिकट बेचे हैं. यह नंबर काफी ज्यादा है और एडवांस बुकिंग के मामले में जुनैद खान और खुशी कपूर कि लवयापा जैसी न्यू रिलीज़ को भी टक्कर दे रही है. इस लिहाज से सनम तेरी कसम अपने पहले दिन 2 करोड़ की कमाई कर सकती है. साल 2016 में राधिका राव और विनय सप्रू के निर्देशन बनी इस फिल्म को मिला-जुला रिस्पॉन्स मिला था. लेकिन फिल्म का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन सबसे खराब रहा.

इस फिल्म से हुआ डेब्यू

बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक, इस फिल्म का लाइफटाइम कलेक्शन 16 करोड़ का था. अब यह देखना दिलचस्प होगा कि फिल्म अपनी रि-रिलीज में कितना कलेक्शन देने वाली है. इस फिल्म हर्षवर्धन राणे और पाकिस्तानी स्टार मावरा हुसैन का डेब्यू था. हर्षवर्धन जिन्हें 'पलटन', 'तारा वर्सेज बिलाल', और नेटफ्लिक्स सीरीज 'हसीन दिलरुबा' के लिए जाना जाता है.

एक्ट्रेस ने रचाई शादी

वहीं बात करें पाकिस्तानी एक्ट्रेस मावरा कि तो, उन्होंने हाल ही में अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड और को-एक्टर आमिर गिलानी से निकाह किया है. मावरा को कई पाकिस्तानी शो के लिए भी जाना जाता है. उन्होंने निखर गए गुलाब से डेब्यू किया इसके बाद उन्हें 'आंगन', 'किस्सा मेहरबानों का', 'नीम', 'साबत', 'दासी' और 'मैं बुशरा' जैसे शो में नजर आ चुकी हैं. उन्होंने साल 2022 में फहद मुस्तफा के साथ 'जवानी फिर नहीं आनी' से फिल्मों में डेब्यू किया.

bollywoodbollywood movies
अगला लेख