Begin typing your search...

अंकिता लोखंडे-विक्की जैन बने पेरेंट्स, पेट का किया वेलकम

दोनों ने उसका धूमधाम से स्वागत किया है। इसके साथ ही उसका नाम क्या रखा है, इसकी भी जानकारी दी है।

अंकिता लोखंडे-विक्की जैन बने पेरेंट्स, पेट का किया वेलकम
X
सागर द्विवेदी
By: सागर द्विवेदी

Published on: 1 Sept 2024 5:23 PM

ऐक्‍ट्रेस अंकिता लोखंडे और विक्की जैन को पहले 'बिग बॉस 17' में देखा गया था और अब यह कपल 'लाफ्टर शेफ्स' में दिखाई दे रहा है। दोनों ने साल 2021 में शादी की थी और अब ये पेरेंट्स बन गए हैं। इनके घर एक नन्हा मेहमान आ गया है और उन्होंने उसकी झलक भी वीडियो शेयर कर फैंस को दिखाई है। दोनों ने उसका धूमधाम से स्वागत भी किया है। साथ ही उसका नाम क्या रखा है, इसकी भी जानकारी दी है।

नन्‍हीं बिल्‍ली का किया स्‍वागत

अंकिता लोखंडे और विक्की जैन की शादी बहुत ही लैविश स्टाइल में हुई थी। कपल ने कई बार सात जन्म साथ रहने का वादा किया था। हालांकि, शादी को 3 साल हो गए हैं मगर अभी किलकारियां नहीं गूंजी हैं। हालांकि, ये बेबी का इंतजार कर रहे हैं लेकिन उसके पहले ही उनके घर कोई और ही नन्हा मेहमान आ चुका है जो कि बेहद क्यूट है। ऐक्ट्रेस ने सोशल मीडिया प्‍लेटफॉर्म इंस्‍टाग्राम पर वीडियो शेयर किया है और एक लंबा-चौड़ा पोस्ट लिखा है। इसमें दिख रहा है कि कपल एक नन्हीं बिल्ली का स्वागत कर रहा है और उसका नाम रखा है- माऊ लोखंडे जैन।

आपने तो दिल चुरा लिया

ऐक्ट्रेस ने लिखा, 'परिवार में आपका स्वागत है, हमारी छोटी राजकुमारी माऊ लोखंडे जैन! आप हमारे परिवार में सबसे नई सदस्य हैं, मम्मी और डैडी पहले से ही आपसे बेहद प्यार करते हैं! आपने तो हमारा दिल चुरा लिया है। आपके नन्हे कदमों ने हमारे जीवन में ढेर सारी खुशियां और आनंद भर दिया है। हम खुद को बधाई देते हैं जो एक गौरवान्वित माता-पिता हैं। हमारी प्यारी बेटी!'

कॉमेंट सेक्‍शन में मिल रहीं बधाइयां

अंकिता लोखंडे को अब सभी कॉमेंट सेक्‍शन में बधाइयां दे रहे हैं। प्यारी सी बिल्ली पर हर कोई अपना दिल लुटा रहा है। लोगों ने कहा कि ये कितनी प्यारी और क्यूट सी है। वहीं, कुछ यूजर्स ऐसे भी हैं जिन्‍होंने कॉमेंट में लिखा कि बच्चे करने की उम्र में बिल्ली ला रहे हैं। एक यूजर ने कहा, 'बच्चे नहीं हो रहे हैं क्या 40 साल की हो।' वहीं, एक अन्‍य यूजर ने पूछा, 'आप कब देंगी गुड न्यूज दीदी।' एक और शख्‍स ने लिखा, 'यह तो बेबी बेबी बोलकर बिल्ली ले आईं।'

Ankita LokhandeVicky JainAnkita Vicky Become ParentsAnkita Lokhande CatAnkita Lokhande instagram
अगला लेख