नाना पाटेकर की नई फिल्म का टाइटल हुआ रिलीज, गदर के डायरेक्टर के साथ करेंगे काम
गदर जैसी हिट फिल्म के बाद अब अनील शर्मा नाना पाटेकर के साथ काम करेंगे. जी स्टूडियो ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर कर फिल्म के बारे में डिटेल दी है. यह फैमिली ड्रामा फिल्म होगी, जिसे पूरा परिवार एक-साथ देख सकता है.

फिल्म मेकर अनिल शर्मा ने गदर:एक प्रेम कथा और गदर 2 जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्में दी हैं. वहीं, हाल ही में उन्होंने अपने नए प्रोजेक्ट का एलान किया है. इस फिल्म का टाइटल 'अपने ही देते हैं अपनों का वनवाास' है. यह फिल्म जी स्टूडियोज बैनर तले बनेगी.
जी स्टूडियो के ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट किया है, जिसके कैप्शन में लिखा है, कहानी जिंदगी की...कहानी जज्बात की. कहानी अपनों के विश्वास की! पूरे परिवार के साथ देखिए परिवार की फिल्म, #वनवास, जल्द ही आपके नजदीकी सिनेमाघरों में आ रही है. आप सभी को दशहरे की हार्दिक शुभकमनाएं.
फिल्म की स्टार कास्ट
इस फिल्म में नाना पाटेकर खुशबू सुंदर, उत्कर्ष शर्मा, राजपाल यादव और सिमरत कौर जैसे कई स्टार्स लीड रोल में नजर आएंगे. बता दें कि गदर 2 में उत्कर्ष और सिमरत काम कर चुके हैं. फिल्म मेकर ने इस फिल्म को इमोशनल फैमिली ड्रामा बताया है. वहीं, इस फिल्म के डायरेक्टर ने प्रेस नोट में कहा- "रामायण और वनवास एक ही तरह के अलग-अलग रूप हैं, जहां बच्चे अपने माता-पिता को अपने बच्चों को पढ़ाने के लिए मजबूर करते हैं. कलयुग का रामायण जहां अपने ही देते हैं अपनों को वनवास.
उमेश बंसल ने कही ये बात
इस फिल्म के बारे में ज़ी स्टूडियोज़ के चीफ बिजनेस ऑफिसर उमेश कुमार बंसल ने कहा, "हम इस तरह के असाधारण प्रोजेक्ट का सपोर्ट करके रोमांचित हैं. वनवास मॉर्डन समय के परिवार पर एक नया नज़रिया पेश करता है और हमें विश्वास है कि यह दर्शकों को यह फिल्म एक अलग एक्सपीरियंस देगी."
नाना पाटेकर वर्क प्रोफाइल
नाना पाटेकर बॉलीवुड के सबसे वर्सटाइल एक्टर में से एक हैं. नाना ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत 1970 के दशक में की थी. वह क्रांतिवीर, अपरहरण, अग्नि साक्षी जैसी कई हिट फिल्मों में काम कर चुके हैं. साल 2023 में नाना पाटेकर ने विवेक अग्निहोत्री की फिल्म द वैक्सीन वॉर में काम किया था.
अपने बेहतरीन काम के लिए नाना पाटेकर ने कई अवॉर्ड भी जीते हैं, जिनमें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार और फिल्मफेयर पुरस्कार शामिल हैं. इसके अलावा, वे सामाजिक मुद्दों पर भी एक्टिव रहते हैं और कई तरह के सोशल वर्क भी करते हैं.