जजमेंट का सामना करने पर बोलीं Ananya Panday, कहा-कुछ भी कर लो लोग निगेटिव ही बोलेंगे
हाल ही में आई अमेज़न प्राइम वीडियो शो में अनन्या पांडे को देखा जा रहा है. जिसमें एक्ट्रेस 'बेला/बे' का किरदार निभा रही हैं. अब एक्ट्रेस ने अपने नए इंटरव्यू में लोगों द्वारा जजमेंट होने पर खुलकर बात की है.

एक्ट्रेस अनन्या पांडे (Ananya Panday) अमेज़न प्राइम वीडियो शो 'कॉल मी बे'(Call Me Bae) में अपनी परफॉरमेंस के लिए तारीफें बटोर रही हैं. हाल ही में, अनन्या ने इंडियन एक्सप्रेस से शो में अपने किरदार के बारे में और एक सेलिब्रिटी के रूप में निर्णयों का सामना करने के बारे में बात की. उन्होंने एक एक्ट्रेस होने के नाते इस बात पर भी अपनी राय शेयर की कि क्या आज महिलाएं सशक्त हैं.?.'
कुछ न कुछ नेगेटिव ही मिलेगा
जैसा की 'कॉल मी बे' में, अनन्या ने'बेला/बे' का किरदार निभाया है. जिसे हर कदम पर कई तरह के डिसीजन का सामना करना पड़ता है. जब अनन्या से पूछा गया कि क्या वह रियल लाइफ में भी ऐसी स्थिति में रही है जहां उन्हें हर मोड़ पर कमतर आंका गया है?.' जिसके जवाब में एक्ट्रेस ने कहा, 'वहां डिसीजन होता है और लोग हर तरह के लोगों से हर तरह की बातें कहते हैं. लेकिन समय के साथ मुझे एहसास हुआ कि इस पर ध्यान नहीं देना चाहिए क्योंकि लोग कुछ भी कहेंगे, चाहे आप कुछ भी करें, कैसे भी करें, दिन के अंत में उन्हें कहने के लिए कुछ न कुछ निगेटिव ही मिलेगा. इसलिए मुझे लगता है कि हमेशा अच्छा काम करने के लिए फोकस रहना चाहिए.'
वीमेन एम्पावरमेंट पर बोलीं अनन्या
वहीं इस दौरान अनन्या ने वीमेन एम्पावरमेंट पर बात करते हुए कहा, 'जब स्ट्रांग महसूस करने की बात आती है तो कोई काला या सफेद नहीं होता है. हमारे इंडस्ट्री में चीजें बेहतर हो गई हैं. महिलाओं के लिए गाइडेंस और सुरक्षा प्रोटोकॉल लागू किए गए हैं. उन्होंने आगे कहा कि फीमेल एक्टर्स के अब बहुत सेलेक्टिव हो गई हैं. सेट पर महिलाओं की संख्या जितनी अधिक है, उस तरह से बहुत प्रगति हुई है. लेकिन फिर इसका दूसरा पहलू ये भी है कि ,महिलाओं ने हमेशा बुरे वक़्त का सामना किया है. एक्ट्रेस का कहना है कि हम इसके बारें में बात तो जरूर कर रहें है. लेकिन उससे भी ज्यादा जरुरी है इसे लेकर कुछ करना.