Begin typing your search...

घर के बदले ऐसे अमिताभ बच्चन ने चुकाया था यश चोपड़ा का एहसान! दिल जीत लेगा यारी का किस्सा

अमिताभ बच्चन ने अपने करियर में डाउन फॉल देखा है, लेकिन इसके बावजूद भी वह बॉलीवुड के दूसरे सुपस्टार हैं. अमिताभ ने यश चोपड़ा की कई फिल्मों में काम किया है. इसमें सिलसिला से लेकर मोहब्बतें शामिल है.

घर के बदले ऐसे अमिताभ बच्चन ने चुकाया था यश चोपड़ा का एहसान! दिल जीत लेगा यारी का किस्सा
X
( Image Source:  Instagram/amitabhbachchan )
हेमा पंत
Edited By: हेमा पंत

Updated on: 4 Dec 2024 5:35 PM IST

निखिल आडवाणी ने अपने करियर के शुरुआती दिनों में यशराज फिल्म्स में काम किया था. हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान निखिल आडवाणी ने बताया कि इंडस्ट्री एक परिवार हुआ करती थी. कैसे अब चीजें बदल गई हैं. इस पर फिल्म मेकर ने यश चोपड़ा और अमिताभ बच्चन से जुड़ा एक किस्सा शेयर किया है. डायरेक्टर और एक्टर ने कई फिल्मों में एक-साथ काम किया है.

साथ ही, दोनों ने कभी भी एक-दूसरे के साथ अपने पर्सनल इक्वेशन को नजरअंदाज नहीं किया है. वहीं यश चोपड़ा ने अमिताभ बच्चन की हिट फिल्म दीवार का डायरेक्शन किया है. इतना ही नहीं, जब एक समय बाद बिग बी का करियर डूबने लगा था, तब यश चोपड़ा ने ही उनके करियर को रिवाइव करने में मदद की थी.

यश चोपड़ा ने बिग बी पर किया था ये एहसान

मिर्ची के साथ एक इंटरव्यू में निखिल से पूछा गया कि इंडस्ट्री में तब और अब के बीच सबसे बड़ा अंतर क्या है? इस पर उन्होंने कहा सादगी. सिलसिला बनाते समय यश चोपड़ा ने अमिताभ बच्चन से पूछा था कि आप इस फिल्म के लिए कितनी फीस चार्ज करेंगे? इस पर अमित जी ने कहा 'मैं एक घर खरीदना चाहता हूं. इसलिए मुझे इस बार आपसे एक अच्छी रकम मांगनी होगी'. इस पर यश चोपड़ा मान गए थे.

1 रुपये में की फिल्म

साल 2000 में यश चोपड़ा की फिल्म मोहब्बतें रिलीज हुई थी. यह उस समय की हिट फिल्म थी, जिसमें अमिताभ बच्चन का लीड रोल था. इस फिल्म के लिए जब यश जी ने बिग बी से पूछा कि वह इस फिल्म के लिए कितनी पेमेंट चाहिए. इस पर अमित जी ने कहा था कि आपने मुझे वो दिया जो मैंने तब मांगा था.इस बार मैं 1 रुपये में फिल्म करूंगा.

'फिल्में रिश्तों की मजबूती पर बनती थीं'

निखिल ने कहा कि पहले 'फिल्में रिश्तों की मजबूती पर बनती थीं. आजकल, वे हिसाब-किताब के बाद बनती हैं. यह एक परिवार हुआ करता था. पामेला चोपड़ा हमारे लिए खाना बनाती थीं. वह पूछती रहती थीं कि किसी को कोई एलर्जी तो नहीं है. वह मेन्यू बनाती थीं. दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे ऐसे ही बनी थी, मोहब्बतें भी ऐसे ही बनी थी.'

Amitabh Bachchan
अगला लेख