Amitabh Bachchan Birthday: इस वजह से दो बार जन्मदिन मनाते हैं बॉलीवुड के शहंशाह, पढ़ें उनके अनसुने किस्से
Amitabh Bachchan Birthday : अमिताभ बच्चन जो आज अपना जन्मदिन मना रहे हैं. इस खान दिन पर दोस्त,परिवार और फैंस उन्हें शुभकामनाएं दे रहे हैं. बच्चन जी को साल में दो बार शुभकामनाएं मिलती है.जी सही पढ़ा आपने...अमिताभ बच्चन की जिंदगी का एक ऐसा पहलू भी है, जिसके बारे में कम ही लोग जानते हैं—वह हर साल अपना जन्मदिन दो बार मनाते हैं. आइए जानते है वजह.

Amitabh Bachchan Birthday: बॉलीवुड के बिग बी यानी अमिताभ बच्चन आज 11 अक्टूबर को अपना 82वां जन्मदिन मना रहे हैं. कोई उन्हें सदी का महानायक कहता है, तो कोई शहंशाह. लेकिन अमिताभ बच्चन की जिंदगी का एक ऐसा पहलू भी है, जिसके बारे में कम ही लोग जानते हैं—वह हर साल अपना जन्मदिन दो बार मनाते हैं, और इसके पीछे की वजह बेहद खास है.
अमिताभ बच्चन का असली जन्मदिन 11 अक्टूबर को होता है, जब वह उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद में पैदा हुए थे. लेकिन हर साल 2 अगस्त को भी उनका जन्मदिन मनाया जाता है. दरअसल, इस दिन को उनके फैंस और चाहने वाले उनके ‘पुनर्जन्म का दिन’ मानते हैं. 1982 में, फिल्म 'कुली' की शूटिंग के दौरान एक गंभीर हादसे में वह बाल-बाल बचे थे। डॉक्टरों के मुताबिक, यह एक चमत्कार था कि अमिताभ उस समय मौत को मात दे पाए. इसी वजह से 2 अगस्त को उनका दूसरा जन्मदिन मनाया जाता है.
बिग बी का असली नाम और सरनेम का अनोखा किस्सा
अमिताभ बच्चन को किसी पहचान जरूरत नहीं है. वह सालों से फिल्म इंडस्ट्री में सक्रिय हैं और अपने फैंस को लगातार एंटरटेन कर रहे हैं. उन्हें प्यार से 'बिग बी' कहा जाता है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि अमिताभ बच्चन का असली नाम कुछ और था? उनका असली नाम इंकलाब श्रीवास्तव था. बाद में यह नाम बदलकर अमिताभ बच्चन रखा गया.
उनके सरनेम से भी एक दिलचस्प कहानी जुड़ी है. उनके पिता, प्रसिद्ध कवि हरिवंश राय बच्चन, जाति के बंधनों से मुक्त रहना चाहते थे. इसलिए उन्होंने अपने पारिवारिक सरनेम 'श्रीवास्तव' को छोड़कर 'बच्चन' अपनाया. यह नाम उनकी कविताओं से जुड़ा हुआ था. स्कूल में जब अमिताभ के एडमिशन के लिए उनके पिता गए, तो उन्होंने सरनेम बच्चन बताया और तब से यह नाम उनकी पहचान बन गया.
अमिताभ की फिल्मी दुनिया में लंबी और सफल यात्रा
अमिताभ बच्चन ने अपने करियर की शुरुआत फिल्म ‘सात हिन्दुस्तानी’ से 1969 में की थी. हालांकि शुरुआती दिनों में उन्हें उनकी लंबी कद और भारी आवाज के लिए आलोचना झेलनी पड़ी, लेकिन उनकी मेहनत और संघर्ष ने उन्हें कामयाबी की ऊंचाइयों तक पहुंचाया. आज, उनकी फैन फॉलोइंग पूरी दुनिया में फैली हुई है, और वह 50 से ज्यादा सालों से फिल्म इंडस्ट्री पर राज कर रहे हैं.
वर्क फ्रंट पर बिग बी
फिल्म 'कल्कि 2898 एडी' में अमिताभ बच्चन को अश्वत्थामा के किरदार में देखा गया था, और इस रोल के लिए उनकी खूब तारीफ हुई थी. अब वह तमिल फिल्म 'Vettaiyan' में नजर आएंगे और साथ ही उनके हाथ में फिल्म 'आंख मिचौली 2' भी है.
अमिताभ बच्चन की यह कहानी सिर्फ उनकी फिल्मी यात्रा तक सीमित नहीं है, बल्कि उनकी निजी जिंदगी और व्यक्तित्व भी उन्हें सदी का महानायक बनाता है.