Begin typing your search...

अमिताभ बच्चन और अभिषेक ने मुंबई में खरीदे 10 अपार्टमेंट, 4 सालों में बने इतने मिलियन स्क्वैयर फुट प्रॉपर्टी के मालिक

अमिताभ बच्चन जलझा में रहते हैं. वहीं, उनके बेटे अलग घर में रहते हैं. इस बीच बच्चन परिवार ने मुंबई में 10 अपार्टमेंट खरीदे हैं, जिनकी कीमत 24.95 करोड़ रुपये है. इस प्रॉपर्टी को खरीदने के बाद वह हजार नहीं बल्कि कई मिलियन स्क्वैयर फुट प्रॉपर्टी के मालिक बन गए हैं.

अमिताभ बच्चन और अभिषेक ने मुंबई में खरीदे 10 अपार्टमेंट, 4 सालों में बने इतने मिलियन स्क्वैयर फुट प्रॉपर्टी के मालिक
X
( Image Source:  Instagram/bachchan )
हेमा पंत
Edited By: हेमा पंत

Updated on: 25 Oct 2024 6:02 PM IST

अमिताभ बच्चन और उनके बेटे अभिषेक बच्चन ने मुंबई में 10 अपार्टमेंट खरीदे हैं, जिनकी कीमत लगभग 24.95 करोड़ रुपये है. इस इंवेस्टमेंट के बाद बच्चन परिवार का रियल एस्टेट निवेश अब तक 100 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है. इस सौदे पर कुल 1.5 करोड़ रुपये की स्टांप ड्यूटी लगी है.

अभिषेक बच्चन ने इनमें से छह अपार्टमेंट 14.77 करोड़ रुपये में खरीदे हैं, जबकि बिग बी ने बाकी चार अपार्टमेंट 10.18 करोड़ रुपये में खरीदे हैं. इस रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि बच्चन फैमिली ने 2020 से अब तक लगभग 0.2 मिलियन वर्ग फुट प्रॉपर्टी खरीदी है, जिसका टोटल इंवेस्टमेंट 219 करोड़ रुपये है.

कितना बड़ा होगा अपार्टमेंट?

इन 10 अपार्टमेंट में से आठ में 1,049 स्क्वायर फीट का कारपेट एरिया है और दो में 912 स्क्वायर फीट प्रति यूनिट है. इन अपार्टमेंट की हर यूनिट में दो कवर्ड पार्किंग स्पेस है.

अमिताभ और अभिषेक बच्चन का वर्क प्रोफाइल

हाल ही में अमिताभ बच्चन रजनीकांत की फिल्म वेट्टैयान में नज़र आए थे. इसके अलावा, उनके पास कौन बनेगा करोड़पति शो भी है. साथ ही, अमिताभ बच्चन के हाथों में कई प्रोजेक्ट्स हैं, जिनमें आंखें 2, हसमुख पिघल गया, सेक्शन 84, इश्क चकल्लस और तालीसमान शामिल हैं. दूसरी ओर, अभिषेक बच्चन ने हाल ही में शूजित सरकार के साथ अपनी अगली रिलीज़ आई वांट टू टॉक का एलान किया है.

यह फिल्म 22 नवंबर, 2024 को रिलीज़ होने वाली है. इसके अलावा, उनके पास निखिल आडवाणी के साथ एक अनटाइटल्ड प्रोजेक्ट भी है. वहीं, अभिषेक हाउसफुल 5, हेरा फेरी 3, द बिग बुल 2, शूटआउट एट बायकुला और बी हैप्पी जैसे फिल्मों में नजर आएंगे.

अभिषेक बच्चन की पर्सनल लाइफ

इस बीच अभिषेक अपनी नानी से मिलने भोपाल गए थे, क्योंकि उनकी नानी की तबियत ठीक नहीं है. इसके अलावा, वह अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी चर्चा में हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, तो अभिषेक बच्चन के बीच कुछ ठीक नहीं चल रहा है. कहा जा रहा है कि दोनों जल्द ही तलाक ले सकते हैं. इसका कारण यह है कि कपल को काफी लंबे समय से एक-साथ नहीं देखा गया है. इसलिए मीडिया में तलाक की अटकलें लगाई जा रही हैं.

Amitabh Bachchan
अगला लेख