Begin typing your search...

'मैं कोई अबला नारी नहीं हूं', तलाक की अफवाहों के बीच रितु राठी का फूटा गुस्सा; देखें VIDEO

Gaurav Tanej-Ritu Rathee: फ्लाइंग बीस्ट के नाम से मशहूर यूट्यूबर गौरव तनेजा अपनी पत्नी रितु राठी के साथ धोखाधड़ी और तलाक की अफवाहों में घिरे हुए हैं. इस बीच उनकी पत्नी ऋतु ने एक वीडियो जारी कर उनका बचाव किया है. उन्होंने कहा कि मुझे आपसे यह जानने की जरूरत नहीं है कि वह सच्चा था या वफादार.

मैं कोई अबला नारी नहीं हूं, तलाक की अफवाहों के बीच रितु राठी का फूटा गुस्सा; देखें VIDEO
X
Image Creadit- instagram.com/riturathee
सचिन सिंह
By: सचिन सिंह

Published on: 30 Sept 2024 5:07 PM

Gaurav Tanej-Ritu Rathee: यूट्यूबर गौरव तनेजा की वाइफ रितु राठी एक वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह प्रेमानंद के दरबार पहुंची, जहां वह संत के सामने काफी रो रही थी. इस वीडियो में उन्होंने कहा कि मैंने अपने पति से प्रेम किया लेकिन मुझे इसके बदले धोखा मिला. इस घटना के बैद वह उनसे अलग रह रही हैं और अपनी दो बच्चियों का पालन पोषण करने के लिए नौकरी कर रही हैं.

वीडियो के वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर लोग तलाक की बात कर रहे थे और गौरव तनेजा को खूब बुरा-भला भी कह रहे थे. इन सबसे के बाद रितु राठी ने वीडियो जारी कर गौरव का बचाव किया है और लोगों से अपील की है कि उन्हें धोखेबाज़ कहना बंद करें. भावुक होते हुए ऋतु ने कहा, 'यह मेरा निजी मामला है और मैं कोई अबला नारी नहीं हूं. हमारे बीच कहासुनी हुई थी लेकिन क्या इसका मतलब यह है कि आप मुझे बताएंगे कि वह किस तरह का आदमी है.'

गौरव का बचाव करती दिखी रितु राठी

उन्होंने आगे कहा, 'बहुत कम लोग हैं जो सम्मान के हकदार हैं. मैं उस आदमी को अंदर और बाहर से जानती हूं. मुझे आपसे यह जानने की जरूरत नहीं है कि वह सच्चा था या वफादार. मैंने उस आदमी को हर परिस्थिति में लड़ते देखा है. यह हमारे समाज की समस्या है और हमें दूसरों की समस्याओं में हस्तक्षेप करना पड़ता है. मुझे समाज और मुझे सोशल मीडिया के समर्थन की जरूरत नहीं है.'

2016 में कपल ने की थी शादी

गौरव और रितु की मुलाकात तब हुई जब वे दोनों पायलट के तौर पर काम कर रहे थे. वे अच्छे दोस्त बन गए और जल्द ही डेटिंग करने लगे. गौरव ने 2015 में रितु को शादी के लिए प्रपोज किया और 2016 में दोनों ने शादी कर ली. कपल ने अपनी पहली बेटी कैरवी का स्वागत किया. इससे पहले गौरव ने फिटनेस गुरु के रूप में YouTube पर शुरुआत की. गौरव ने पायलट की नौकरी छोड़ दी.

अगला लेख