Begin typing your search...

मैरिज प्रपोजल वाले बयान पर फिर पलटे एलिस के ब्वॉयफ्रेंड कंवर, नहीं की शादी के लिए हां

पहले दिन से ही बिग बॉस 18 में एलिस कौशिश अच्छा खेल रही हैं. एक एपिसोड के दौरान एलिस ने करण वीर मेहरा को अपनी लव लाइफ के बारे में बताया था, जहां उन्होंने कहा था कि कंवर ढिल्लों ने उन्हें शादी के लिए प्रपोज किया है.

मैरिज प्रपोजल वाले बयान पर फिर पलटे एलिस के ब्वॉयफ्रेंड कंवर, नहीं की शादी के लिए हां
X
( Image Source:  Instagram/ kanwardhillon )
हेमा पंत
Edited By: हेमा पंत

Updated on: 9 Nov 2024 3:52 PM IST

बिग बॉस 18 में विवाद थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. घर में रोजाना कुछ न कुछ नया हो जाता है. शो के एक एपिसोड के दौरान एलिस ने करण वीर को अपने रिलेशनशिप के बारे में बताया था. उन्होंने नेशनल टेलीविजन पर कहा था कि कंवर ढिल्लों ने उन्हें शादी के लिए प्रपोज किया था. इसके बाद कंवर इस बात से पलट गए थे, जिसके लिए कुछ लोगों ने उन्हें क्रिटिसाइज भी किया था.

अब आखिरकार एक्टर ने इस बात पर अपना रिएक्शन दिया है. उन्होंने कहा कि उन्हें बार-बार किसी को सफाई देने की जरूरत नहीं हैं. साथ ही, वह एलिस के सपोर्ट में है. अपने स्टेटमेंट पर कंवर ने कहा कि "लोगों ने इसे अपने तरीके से समझा और इस पर रिएक्ट किया.

'यह दुनिया का काम है'

कंवर ने कहा कि यह दुनिया का काम है, तवा गरम था और रोटी सेंकने आ गए. उन्होंने सिर्फ प्रोमो देखकर कमेंट किया और समझ नहीं पाए कि मैं क्या कहना चाह रहा था. साथ ही कंवर ने 'पेड क्रिटिक्स' कहा. "जिन लोगों को शक है, वे मुझे कॉल करके पूछ सकते हैं.

मुझे नहीं लगता कि मुझे उन लोगों को सफाईदेने की ज़रूरत है जिन्हें मैं नहीं जानता हूं. जब चीजें अच्छी होती हैं, तो लोग पूछने नहीं आते हैं. इसलिए जब कुछ और होता है तो नाक में दम करने का क्या मतलब है. मुझे पता है कि मैं क्या कह रहा था, इसलिए मैं समझाने में अपनी एनर्जी बर्बाद नहीं करता.

एलिस के लिए कही ये बात

इस बातचीत के दौरान कंवर ने कहा कि वह एलिस और गैंग को सपोर्ट करते हैं. उन्हें लगता है कि घरवालों के साथ-साथ वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट भी इन चार लोगों के खिलाफ हैं.

सलमान ने एलिस को किया था आगाह

नेशनल टेलीविजन पर एलिस ने शादी के पप्रोजल वाली बात बताई थी. इसके बाद ईटाइम्स के साथ एक इंटरव्यू में कंवर ढिल्लों ने इस बात को बकवास बताया था. उन्होंने कहा था कि शादी का चक्कर मुझे समझ नहीं आता है. मुझे नहीं पता कि ये अफवाहें कहां से आ रही हैं. सोशल मीडिया पर विश्वास न करें, क्योंकि ज्यादातर चीजें फर्जी और बकवास हैं.

इसके बाद सलमान ने वीकेंड के वार पर एलिस को बताया था कि कंवर ने इस बात से इंकार कर दिया है. साथ ही, वह दुनिया को दूसरी कहानी बता रहे हैं. यह बात सुनते ही एक्ट्रेस चौंक गई और फूट-फूट कर रोने लगी.

bigg boss 18
अगला लेख