Begin typing your search...

राहा ने पहली बार देखा आलिया की इस फिल्म के गाने का वीडियो, खुद किया खुलासा

आलिया भट्ट अपनी अपकमिंग फिल्म जिगरा के प्रमोशन में बिजी हैं. वह एक्ट्रेस होने के साथ-साथ एक मां भी हैं. इस बीच उनके लिए काम और पर्सनल लाइफ में बैलेंस बनाना मुश्किल हो रहा है. आलिया की प्यारी सी बेटी भी है, जिसका नाम राहा है. आलिया अक्सर इंटरव्यू में राहा से जुड़ी बातें शेयर करती हैं.

राहा ने पहली बार देखा आलिया की इस फिल्म के गाने का वीडियो, खुद किया खुलासा
X
credit- Instagram- @aliaabhatt
हेमा पंत
Edited By: हेमा पंत

Updated on: 8 Oct 2024 4:24 PM IST

आलिया भट्ट जल्द ही फिल्म जिगरा में नजर आएंगी, जो भाई-बहन की कहानी पर आधारित है. आलिया फिल्म की जमकर प्रमोशन कर रही हैं. इस बीच वह बेंगलुरु में हुए Alan Walker के कॉन्सर्ट में गई थीं, जिसकी फोटोज सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं. यह फिल्म 11 अक्टूबर को थिएटर्स में रिलीज होगी.

फिल्मों में काम करने के साथ-साथ वह फैमिली टाइम भी एन्जॉय कर रही हैं. हाल ही में दिल्ली में हुए एक इवेंट में आलिया ने बताया कि राहा ने सबसे पहले उनकी कौन-सी फिल्म का गाना देखा था.

राहा ने देखा ये गाना

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान आलिया से पूछा गया कि वह अपनी बेटी को सबसे पहले कौन सा गाना दिखाना चाहेंगी? इस पर आलिया ने बताया कि कल ही राहा ने स्टूडेंट ऑफ द ईयर से मेरा पहला गाना राधा तेरी चुनरी देखा था. “अब जब वह लगभग दो साल की हो गई है, तो हमने उसे धीरे-धीरे गाने सुनाना शुरु किया है. राहा ने सबसे पहले ब्रह्मास्त्र फिल्म का केसरिया गाना देखा था. हालांकि, कल ही उसने राधा तेरी चुनरी और ये जवानी है दीवानी का बदतमीज़ दिल गाने देखे. आलिया ने कहा कि उसे लगता होगा कि इन गानों पर डांस करना नॉर्मल है.

कैसा है राहा का नेचर?

Alure मैगज़ीन को दिए एक इंटरव्यू में आलिया ने बताया कि राहा बातूनी हैं और कभी-कभी शर्मीली हैं. राहा की अपनी एक अलग पहचान है और वह काफी ब्राइट भी है.

खुद के लिए टाइम निकालना है मुश्किल

इंटरव्यू के दौरान आलिया ने बताया कि काम और मदरहुड के बीच बैलैंस बनाना मुश्किल है. वह अपनी जिम्मेदारियों को निभाते हुए पर्सनल टाइम निकालने की कोशिश कर रही हैं, जिसमें वह कामयाब नहीं हो पा रही हैं. इसके आगे उन्होंने बताया कि 'खुद के लिए समय' निकालना मुश्किल है. साथ ही, वह पिछले दो महीनों में उन्होंने कोई थेरेपी सेशन नहीं लिया है.

इसके आगे आलिया कहती हैं कि उनके लिए मदरहुड खुशी और टेंशन का मिक्चर है. इसके अलावा, उन्हें लगातार यह चिंता रहती है कि क्या वह सब कुछ ठीक कर रही हैं या नहीं. बता दें कि जिगरा के अलावा, आलिया अल्फा और संजय लीला भंसाली की फिल्म लव एंड वॉर में नजर आएंगी.

अगला लेख