Begin typing your search...

आलिया ने किया खुलासा, नन्ही राहा ने पहली बार ‘मम्मा’ बोला या ‘पापा’

आलिया भट्ट जल्द ही फिल्म जिगरा में नजर आएंगी. इस बीच अक्सर वह अपनी बेटी राहा के साथ कई बार स्पॉट् हो चुकी हैं. यह कहना गलत नहीं होगा कि आलिया और रणबीर कपूर की बेटी बेहद क्यूट है. वहीं, अब राहा ने बोलना शुरू कर दिया है.

आलिया ने किया खुलासा, नन्ही राहा ने पहली बार ‘मम्मा’ बोला या ‘पापा’
X
Instagram- @aliaabhatt
हेमा पंत
By: हेमा पंत

Updated on: 20 Sept 2024 12:11 PM IST

आलिया और रणबीर कपूर ने साल 2023 में राहा को जन्म दिया था. यह कहना गलत नहीं होगा कि राहा बेहद क्यूट हैं और अब वह पैप्स की भी फेवरेट बन चुकी हैं. वहीं, आलिया और रणबीर कपूर की प्यारी सी बेटी राहा ने बोलना सीख लिया है. हाल ही में एल्योर के साथ इंटरव्यू में आलिया ने बताया कि जब राहा ने पहली बार मम्मा कहा था या पापा?

इंटरव्यू के दौरान आलिया ने बताया कि जब पहली बार मम्मा कहा था, तो घर में सिर्फ मैं और रणबीर ही थे. हम राहा के प्लेइंग मैट पर खेल रहे थे, लेकिन कहानी यह कि हम दोनों के बीच में इस बात को लेकर झगड़ा हुआ था कि वह पहले "मम्मा" कहेगी या पहले "पापा". ऐसे में ज़ाहिर है कि मैंने कहा, 'मम्मा, मम्मा, मम्मा कहो!" और पापा ने कहा, 'पापा! पापा! पापा!' जब राहा ने बोलना शुरू किया, तो ऐसे मैंने तुरंत अपना फोन निकाला और कहा, 'इसे फिर से कहो! तुमने क्या कहा? इसे फिर से कहो, कहो!' और वह बोली, धीमी आवाज में "मम्मा.'

वीडियो बनाकर किया इस खास पल को कैद

हम इस पल में बेहद खुश और प्रॉउड महसूस करते हैं. इसलिए मुझे वह पल बहुत अच्छे से याद है और मेरे पास उसका वीडियो भी है. अगर किसी को सबूत चाहिए कि राहा ने सबसे पहले क्या कहा, तो मैं उन्हें यह दिखा सकती हूं.

आलिया ने बताया कि साल 2023 में जब वह टॉम हार्पर की स्पाइ थ्रिलर हार्ट ऑफ स्टोन की शूटिंग कर रही थी, तब पहली बार राहा ने उनके पेट में लात मारी थी. जब आलिया ने रणबीर को यह बात बताने के लिए फोन किया था, तब वह सो रहे थे.

आलिया और रणबीर के बारे में

आलिया ने बॉलीवुड में साल 2012 में फिल्म "स्टूडेंट ऑफ द ईयर" से अपने करियर की शुरुआत की थी. इस फिल्म में उनकी एक्टिंग को बेहद सराहा गया था. इसके बाद उन्होंने कई हिट फिल्मों में काम किया, जिसमें हाईवे, राज़ी, गुली बॉय, गंगूबाई काठियावाड़ी और ब्रह्मास्त्र शामिल है. वहीं, रणबीर कपूर ने संजय लीली भंसाली की फिल्म "सांवरिया" से बॉलीवुड में कदम रखा था.

आलिया और रणबीर की लव स्टोरी

आलिया और रणबीर फिल्म ब्रह्मास्त्र की शूटिंग के बाद चर्चा में आए थे. इस फिल्म के बाद दोनों की डेटिंग की खबरों ने खूब सुर्खियां बटोरी. इसके बाद दोनों ने इस ही साल शादी रचा ली थी.

Alia Bhatt
अगला लेख