Begin typing your search...

Alan Walker के कॉन्सर्ट में आलिया भट्ट ने की शिरकत, फैंस देखकर हुए खुश

आलिया भट्ट अपनी अपकमिंग फिल्म जिगरा के प्रमोशन में बिजी हैं. इस बीच वह 4 अक्टूबर को बेंगलुरु में हुए Alan Walker के कॉन्सर्ट में आलिया भट्ट ने की शिरकत की. दोनों को एक-साथ देख फैंस बेहद खुश हो रहे हैं.

Alan Walker के कॉन्सर्ट में आलिया भट्ट ने की शिरकत, फैंस देखकर हुए खुश
X
Instagram- @ sunburnfestival
हेमा पंत
Edited By: हेमा पंत

Updated on: 5 Oct 2024 12:09 PM IST

आलिया भट्ट बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस में से एक हैं. वहीं, आलिया अभी अपनी अपकमिंग फिल्म जिगरा के प्रमोशन में बिजी हैं. इस दौरान 4 अक्टूबर की रात बेंगलुरू में हुए एलन वॉकर के कॉन्सर्ट में आलिया भट्ट भी पहुंची थीं. ग्रैमी विजेता डीजे एलन वॉकर के सनबर्न शो में शामिल होकर उन्होंने ऑडियंस को हैरान कर दिया. सनबर्न ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पेज पर एक फोटो और वीडियो शेयर किया, जिसमें आलिया भट्ट ब्लू ऑफ-शोल्डर ब्लू टॉप के साथ मैचिंग स्कर्ट पहनें नजर आ रही हैं.

इस कॉन्सर्ट से जुड़ी फोटोज देख फैंस बेहद खुश हैं. फोटो पर कमेंट कर एक यूजर ने लिखा- यह शो बहुत लंबे समय तक याद रखा जाएगा. दूसरे ने कमेंट कर कहा ओएमजी आलिया भट्ट कपूर और एलन वॉकर. 'ए फॉर आलिया और ए फॉर एलन वाह, बेंगलुरु कितना लकी है.

आलिया भट्ट के बारे में

आलिया भट्ट जल्द ही फिल्म जिगरा में नजर आएंगी. यह फिल्म 11 अक्तूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. इस फिल्म में आलिया के साथ वेदाग रैना लीड रोल में दिखेंगे. इस फिल्म को वासन बाला ने डायरेक्ट किया है. वहीं, करण जौहर, अपूर्व मेहता, भट्ट, शाहीन भट्ट और सौमेन मिश्रा प्रोड्यूस कर रहे हैं. यह फिल्म भाई-बहन की कहानी है, जो अपने भाई को जेल से बाहर निकालने के लिए अलग कदम उठाती है.

आलिया-दिलजीत का कोलैब

इस फिल्म के कुछ गाने रिलीज हो चुके हैं.जिसमें आलिया और दिलजीत दोसांझ का गाना चल कुड़िए भी शामिल है. आठ साल पहले रिलीज हुई फिल्म उड़ता पंजाब में दिलजीत और आलिआ ने साथ काम किया. इस फिल्म के फेमस गाने इक्क कुड़ी पर दोनों ने साथ मिलकर काम किया था. अब दोबारा से दोनों को एक-साथ देख फैंस बेहद खुश हुए. साथ ही, फिल्म का यह गाना भी जनता को खूब पसंद आया है.

राजकुमार राव की फिल्म के साथ होगा क्लैश

आलिया भट्ट की फिल्म जिगरा राजकुमार राव और त्रिप्ति डिमरी अभिनीत विक्की विद्या का वो वाला वीडियो से टकराएगी. दोनों ही फिल्म 11 अक्टूबर को रिलीज हो रही हैं. हालांकि, दोनों फिल्मों की स्टोरी बेहद अलग है. ऐसे में ऑडियंस दो गुटों में बंटी हुई है. अब देखना यह होगा कि कौन-सी फिल्म ऑडियंस को ज्यादा पसंद आती है?

अगला लेख