Begin typing your search...

ब्रेक से लौटे अली फजल, अब सनी देओल के साथ गदर काटने को तैयार

अली फजल ने अपनी आने वाली फिल्मों ‘लाहौर 1947’ और ‘ठग लाइफ’ के लिए तैयारियां कर ली हैं।

ब्रेक से लौटे अली फजल, अब सनी देओल के साथ गदर काटने को तैयार
X
सागर द्विवेदी
सागर द्विवेदी

Published on: 5 Sept 2024 4:27 PM

अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज ‘मिर्जापुर 3’ को लोगों का अच्छा रिस्पॉन्स मिला था। इस सीरीज में खासतौर पर गुड्डू भैया का किरदार निभाने वाले ऐक्‍टर अली फजल की काफी तारीफ हुई थी। हालांकि, पिछले कुछ वक्त से अली ने ब्रेक ले रखा था लेकिन अब वह एक बार फिर काम पर वापस आ गए हैं।

पिता बनना सबसे संतोषजनक अनुभव

अली फजल ने अपनी आने वाली फिल्मों ‘लाहौर 1947’ और ‘ठग लाइफ’ के लिए तैयारियां कर ली हैं। वह ‘लाहौर 1947’ में सनी देओल के साथ नजर आने वाले हैं। अली ने काम पर लौटने को लेकर कहा, 'पिता बनना मेरे जीवन का सबसे संतोषजनक अनुभव रहा है। मैंने अपनी छुट्टी के हर पल का आनंद लिया। इस दौरान मैं ऋचा और बेटी के करीब रहा। अब मैं अपनी जिम्मेदारियों को संभालने और उत्साह के साथ सेट पर लौटने के लिए तैयार हूं।' बता दें, अली 16 जुलाई को एक बच्ची के पिता बने हैं। ऐसे में उन्होंने अपनी नन्ही परी के साथ ज्यादा से ज्यादा समय बिताने के लिए पैटरनिटी लीव ली हुई थी।

इन फिल्मों में भी दिखेंगे अली फजल

‘लाहौर 1947’ और ‘ठग लाइफ के अलावा अली डायरेक्‍टर अनुराग बसु की ‘मेट्रो… इन दिनो’ में भी नजर आएंगे। उनके पास बिल गुटेंटैग के डायरेक्शन वाली हॉलीवुड फिल्म ‘अफगान ड्रीमर्स’ और एक अनटाइटल्ड प्रोजेक्ट भी है। वर्क फ्रंट को लेकर अली ने कहा, 'कम समय में अलग-अलग किरदारों को निभाने का मौका मिला है। इससे मुझे सीखने को भी मिलेगा। मुझे कई डायरेक्टर्स के साथ काम करने का अवसर मिल रहा है जो मुझे अलग तरीके से परफॉर्म करने के लिए इंस्पायर कर रहे हैं। ऐसे में मुझे उम्मीद है कि मेरी ऑडियंस को मेरे सभी किरदार पसंद आएंगे।'

कब की थी शादी?

अली फजल ने 4 अक्टूबर 2022 को ऋचा चड्ढा से शादी की थी। कपल ने दिल्ली में प्री-वेडिंग सेरेमनी की और फिर लखनऊ में ग्रैंड वेडिंग पार्टी की थी। इसके बाद दोनों ने मुंबई में वेडिंग रिसेप्शन भी होस्ट किया था। अली ने 2009 में आई फिल्म ‘3 इडियट्स’ के साथ बॉलीवुड में डेब्यू किया था। इसके बाद वह फिल्म ‘ऑलवेज कभी कभी’ में भी नजर आए थे।

अगला लेख