अब थिएटर में नहीं दिखेंगे नंदू, CBFC ने अक्षय के फू-फू वाले एड पर लिया एक्शन
अक्षय कुमार फिल्मों के अलावा अपने एड्स के लिए भी जाने जाते हैं. वह कई अवेयरनेस एड में नजर आ चुके हैं. इनमें से स्मोकिंग वाला एड सबसे ज्यादा पॉपुलर है, लेकिन अब सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन ने इस एड को बंद कर दूसरा चुन लिया है.

इस साल सरफिरा के बाद स्त्री 2 में अपने शानदार कैमियो के कारण अक्षय कुमार खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं. अब एक बार फिर से सोशल मीडिया पर अक्षय ट्रेंड कर रहे हैं. सिनेमाहॉल में अक्षय के धूम्रपान के खिलाफ बने एड को दिखाया जाता है. हर फिल्म से पहले अक्षय नंदू के साथ नजर आते थे, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा. कहा जा रहा है कि इस एड को बंद कर दिया गया है.
ताज़ा चर्चा के अनुसार, सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन (CBFC) ने अक्षय के धूम्रपान विरोधी विज्ञापन को हटाने का फैसला लिया है. वहीं, इसकी जगह दूसरा विज्ञापन चुना गया है.
एंटी-स्मोकिंग एड पर लिया एक्शन
इस एड में अक्षय साइकिल पर सवार होकर सीन में एंट्री लेते हैं. इस एड में वह नंदू से पूछते हैं, अस्पताल के बाहर खड़े होकर 'फू फू' (स्मोकिंग) क्यों कर रहा है? ऐसे में नंदू कहता है बीवी बीमार है, वही औरतों वाली बीमारी, खर्चा इतना है. इस पर अक्षय नंदू से पूछते हैं-ये सिगरेट कितने की है और जेब में कितने रुपये हैं? जिस पर नंदू कहता है दस रुपये. इस पर अक्षय कहते हैं मरने के लिए तेरे पास पैसे हैं, लेकिन बीवी को मौत से बचाने के लिए नहीं है. ऐसे में अक्षय नंदू को सिगरेट के पैकेट दिखा, उस पर लिखी चेतावनी के बारे में बताते हैं और फिर सैनेटिरी पैड पर पैसे खर्च करने के बारे में समझाते हैं. खैर, नेटिज़न्स इस एड को मिस करने वाले हैं.
नंदू को नहीं भूल पाएगी जनता
नंदू और मुकेश दोनों ही एक अन्य एंटी-स्मोकिंग एड के चलते फेमस हुए थे. इस पर एक सोशल मीडिया यूजर ने ट्वीट कर कहा "मुकेश और नंदू हमेशा हमारी यादों में रहेंगे. हमारे सिनेमा देखने के एक्सपीरियंस का एक जरूरी हिस्सा है. जबकि एक अन्य नेटिज़न्स ने लिखा, "वाह, क्या सफर था! नंदू का एड आइकॉनिक था. उन्हें जाते हुए देखना बीटरस्वीट है, लेकिन अक्षय का प्रभाव हमेशा याद रखा जाएगा. #EndOfAnEra"
इस बीच, अक्षय के एक फैंस ने मज़ाक में कहा: "वाकई एक युग का अंत...! #अक्षय कुमार लगातार 6 साल तक सिनेमाघरों में दिखाई दिए. अगर किसी फिल्म में नहीं तो इस एड में ज़रूर..मस्त एड था वैसा "