Begin typing your search...

Birthday Special: हेलीकॉप्टर से लेकर लिफ्ट के ऊपर कूदने तक, यूं ही नहीं Akshay Kumar को कहा जाता है खिलाड़ी कुमार

अक्षय कुमार 57 साल के हो गए हैं. इस उम्र में भी वह एक्शन फिल्मों के खतरनाक स्टंट खुद करते हैं. यही कारण है कि उन्हें खिलाड़ी कहा जाता है.

Birthday Special: हेलीकॉप्टर से लेकर लिफ्ट के ऊपर कूदने तक, यूं ही नहीं Akshay Kumar को कहा जाता है खिलाड़ी कुमार
X
हेमा पंत
by: हेमा पंत

Updated on: 9 Sept 2024 2:57 PM IST

अक्षय कुमार बॉलीवुड का वह सितारा है, जिन्होंने अपनी कॉमिक टाइमिंग से लेकर एक्शन मूवीज़ में अपना लोहा मनवाया है. अक्षय कुमार का डिसिप्लिन एक ऐसी चीज़ है, जो उन्हें बॉलीवुड के दूसरे स्टार्स से अलग बनाता है. अक्षय कुमार सुबह 4 बजे उठ जाते हैं. इसके बाद वह जिम और जॉगिंग करते हैं. ऐसे ही नहीं, उन्हें खिलाड़ी कुमार कहा जाता है. अक्षय ने कई एक्शन फिल्में की हैं, जिनमें उन्होंने स्टंट भी खुद किए हैं. आज उनका जन्मदिन है और वह 57 साल के हो गए हैं. इस उम्र में भी वह बिना बॉडी डबल्स के खुद ही स्टंट करना पसंद करते हैं.

सूर्यवंशी

ओटीटी पर रिलीज हुई फिल्म सूर्यवंशी में अक्षय कुमार हेलीकॉप्टर से बिना हार्नेस के लटके हुए थे और रोहित हेलीकॉप्टर के आगे बाइक चला रहे थे। अब आप खुद सोचिए कि अक्की ने बिना हार्नेस के 56 साल की उम्र में यह स्टंट किया.

सिंह इज़ ब्लिंग

'सिंह इज़ ब्लिंग' एक एंटरटेनिंग मूवी है, लेकिन यह बॉक्स ऑफिस पर पीट गई थी. इस फिल्म में भी अक्षय कुमार ने एक खतरनाक स्टंट किया था. इस फिल्म के एक स्टंट में अक्षय आग के घेरे से कूदते हैं. हालांकि, कई रिपोर्ट्स की मानें तो इस जानलेवा स्टंट के दौरान अक्षय का पैर जल गया था.

सिंह इज़ किंग

'सिंह इज़ किंग' एक कॉमेडी मूवी है. इस फिल्म ने जनता को खूब हंसाया.सिंह इज किंग की शूटिंग के दौरान अक्षय को कुछ एक्शन सीक्वेंस शूट करने थे. इस फिल्म में अक्षय एक लिफ्ट से दूसरी लिफ्ट में कूदते हैं. रिपोर्ट्स में कहा गया था कि अक्षय ने यह स्टंट बिना किसी सेफ्टी के किया. वह लगभग 110 फीट की ऊंचाई पर से लिफ्ट के लिए कूदे। यही नहीं, इस स्टंट के लिए किसी हार्नेस का भी इस्तेमाल नहीं किया गया था.

खिलाड़ियों का खिलाड़ी

सबसे पहले बता दें कि इस फिल्म में अंडरटेकर नहीं था. अक्षय कुमार ने फेक अंडरटेकर को उठाकर पटका था, जिसके कारण अक्षय स्लिप्ड डिस्क का शिकार हो गए थे. वहीं, अक्षय के एक्शन सीन्स के साथ फिल्म बिल्कुल शानदार लग रही थी और मैडम माया (राखी) के लिए ऑन-स्क्रीन अंडरटेकर को उठाने का उनका टैलेंट आज भी लोगों को याद है.

खिलाड़ी 420

साल 1999 में आई फिल्म 'खिलाड़ी 420 ' से अक्षय ने सभी को चौंका दिया था. इस फिल्म में एक स्टंट में अक्षय को एक एयरप्लेन के ऊपर खड़े होना था और हॉट बैलून पर कूदना था. यह स्टंट अक्षय कुमार ने खुद किया था. क्यों है न यह खतरनाक? शायद आपको यकीन न हो कि अक्की ने यह स्टंट सिर्फ सेफ्टी कॉर्ड्स से पूरा किया. इस स्टंट के बारे में अक्षय ने एक इंटरव्यू में कहा था कि “मुझे इस दौड़ते हुए हेलीकॉप्टर को पकड़ना था और उस पर चढ़ना था. लोग प्लेन के अंदर बैठने से डरते हैं और मैं एक बेवकूफ आदमी की तरह जमीन से करीब हजार फीट ऊपर प्लेन के ऊपर खड़ा हूं और फिर हॉट एयर बैलून पर कूदता हूं. मैंने यह स्टंट एक शॉट में पूरा किया था.”

अक्षय कुमार खुद क्यों करते हैं खतरनाक स्टंट?

अक्षय कुमार से जब यह सवाल पूछा गया कि वह अपनी फिल्मों में खतरनाक स्टंट खुद क्यों करते हैं, तो इस पर अक्षय ने कहा कि वह अपने ऑडियंस को धोखा नहीं देना चाहिए. इसलिए पूरी कोशिश करते हैं कि स्टंट बिना बॉडी डबल्स की मदद के किया जाए.

AkshayKumar
अगला लेख