Begin typing your search...

'हर जगह क्यों जाती है आराध्या आपके साथ'... सवाल के जवाब पर Aishwarya Rai Bachchan ने दिया जवाब

ऐश्वर्या राय बच्चन के साथ अक्सर उनकी बेटी आराध्या बच्चन को स्पॉट किया जाता है. जिसकी वजह से कई यूजर्स ने उन्हें ट्रोल करते हुए कहा है कि शायद आराध्या स्कूल नहीं जाती। अब एक्ट्रेस ने मीडिया के सवालों का जवाब दिया है कि आखिर आराध्या उनके साथ क्यों होती हैं.

हर जगह क्यों जाती है आराध्या आपके साथ... सवाल के जवाब पर Aishwarya Rai Bachchan ने दिया जवाब
X
Image From : iifautsavam
रूपाली राय
By: रूपाली राय

Published on: 28 Sept 2024 12:24 PM

एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) ने अपनी बेटी आराध्या बच्चन के साथ अबू धाबी में इंटरनेशनल भारतीय फिल्म एकेडमी अवार्ड (आईफा) उत्सव 2024 का हिस्सा बनीं. मीडिया से बात करते हुए ऐश्वर्या ने बताया कि क्यों आराध्या बच्चन उनके साथ 'हर जगह' जाती हैं. एक वीडियो में ऐश्वर्या को रेड कार्पेट पर आराध्या के साथ हंसते और पोज देते हुए दिखाया गया, जब एक रिपोर्टर ने उनसे पूछा कि आराध्या हमेशा हर जगह उनके साथ क्यों होती हैं? तो,ऐश्वर्या ने कहा, 'वह मेरी बेटी है... वह हर जगह मेरे साथ जाती है.'

इस हफ्ते की शुरुआत में, आराध्या भी ऐश्वर्या के साथ पेरिस गई थीं. जहां एक्ट्रेस ने लोरियल पेरिस इवेंट में रनवे पर वॉक किया था. इसके अलावा आराध्या को ऐश्वर्या के साथ कान्स फिल्म फेस्टिवल और अन्य इवेंट में देखा गया है. हाल ही में आराध्या को काफी ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा जब ऐश्वर्या SIIMA अवार्ड्स 2024 का हिस्सा बनने के लिए पहुंची थी.

जहां कुछ यूजर्स ने आराध्या को देखते ही कहा, 'शायद यह स्कूल नहीं जाती.' अन्य यूजर्स ने का कहना था कि ऐश्वर्या अपनी बेटी का बचपन छीन रही है और उसे अपनी मैनेजर बनाकर रखा है. हालांकि कोई कुछ भी कहे अब ऐश्वर्या ने साफ़ जाहिर कर दिया है उनकी बेटी हर जगह उनके साथ होंगी.

ऐश्वर्या ने छुए गुरु के पैर

आईफा उत्सवम ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर ऐश्वर्या द्वारा फिल्म निर्माता मणिरत्नम के पैर छूते हुए एक क्लिप पोस्ट की. निर्देशक ने 'पोन्नियिन सेलवन II' के लिए बेस्ट डायरेक्टर (तमिल) का अवार्ड जीता। यह अवार्ड उन्हें ऐश्वर्या ने अपने हाथों से दिया जिन्हें एक्ट्रेस अपना गुरु मानती हैं. इस दौरान ऐश्वर्या ने मणिरत्नम के पैर छूकर आशीर्वाद लिया। इस वीडियो के वायरल होने पर हर कोई ऐश्वर्या की तारीफ कर रहा है. IIFA का नया एडिशन 27 सितंबर से 29 सितंबर तक अरब शहर में हो रहा है. तीन दिवसीय उत्सव IIFA उत्सवम के साथ शुरू हुआ, जो साउथ फिल्म इंडस्ट्री तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ को डेडिकेट एक कार्यक्रम है.

इन स्टार्स का रहेगा जलवा

दूसरे दिन, IIFA अवार्ड्स नाइट में शाहरुख खान, विक्की कौशल और करण जौहर अपनी होस्टिंग से दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए मंच पर आएंगे. रेखा भी लंबे समय बाद आईफा के मंच पर वापसी करेंगी. शाहिद कपूर, कृति सेनन, अनन्या पांडे, जान्हवी कपूर और विक्की भी परफॉर्म करेंगे.

अगला लेख