Begin typing your search...

तैमूर को Adipurush दिखाने के बाद Saif Ali Khan को बेटे से मांगनी पड़ी माफी, कहा- वो फिल्म देखकर हैरान था

2023 में रिलीज़ हुई ओम राउत द्वारा निर्देशित 'आदिपुरुष' एक मचअवैते एपिक एक्शन फिल्म थी, जो वाल्मीकि की रामायण पर बेस्ड थी. इसमें प्रभास को भगवान राम (राघव), कृति सेनन को सीता (जानकी), और सैफ अली खान को रावण (लंकेश) के रूप में दिखाया गया.

तैमूर को Adipurush दिखाने के बाद Saif Ali Khan को बेटे से मांगनी पड़ी माफी, कहा- वो फिल्म देखकर हैरान था
X
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Updated on: 2 May 2025 1:19 PM IST

सैफ अली खान (Saif Ali Khan) अपनी फिल्मों को लेकर हमेशा ईमानदार और सेल्फ-क्रिटिक्स रहे हैं. हाल ही में एक इंटरव्यू में उन्होंने अपने बेटे तैमूर अली खान की फिल्म 'आदिपुरुष' को लेकर प्रतिक्रिया शेयर की, जिसे सुनकर दर्शक हंसी भी नहीं रोक पाए और सैफ की पेशंस की सराहना भी की. नेटफ्लिक्स इंडिया के यूट्यूब चैनल पर शेयर की गई बातचीत में जयदीप अहलावत ने सैफ से पूछा कि क्या उनके बच्चे उनकी फिल्में देखते हैं?.'

सैफ ने मुस्कुराते हुए जवाब दिया, 'मैंने हाल ही में तैमूर को 'आदिपुरुष' दिखाई, थोड़ी देर बाद वो मुझे देखता रह गया. फिर मैंने उससे कहा, 'हां, सॉरी' और उसने कहा, 'कोई बात नहीं', और मुझे माफ कर दिया.' यह हल्के-फुल्के अंदाज़ में कही गई बात, दरअसल, उस गहरी आलोचना को छू गई, जो सैफ की 2023 में रिलीज़ हुई फिल्म 'आदिपुरुष' को झेलनी पड़ी थी.

‘आदिपुरुष’ पर विवाद

2023 में रिलीज़ हुई ओम राउत द्वारा निर्देशित 'आदिपुरुष' एक मचअवैते एपिक एक्शन फिल्म थी, जो वाल्मीकि की रामायण पर बेस्ड थी. इसमें प्रभास को भगवान राम (राघव), कृति सेनन को सीता (जानकी), और सैफ अली खान को रावण (लंकेश) के रूप में दिखाया गया. फिल्म का उद्देश्य मॉडर्न तकनीक, VFX, और एपिक स्केल के जरिए एक ऐतिहासिक कथा को नए जमाने की दर्शकों के लिए प्रेजेंट करना था. लेकिन इसका नतीजा बहुत कंट्रोवर्शिअल रहा. फिल्म को खासतौर पर तीन पहलुओं के लिए आलोचना का सामना करना पड़ा। डायलॉग्स: कई दर्शकों ने संवादों को बेहद हल्का, असंगत और पौराणिक कथा के सम्मान के अनुरूप नहीं पाया। वहीं VFX और विज़ुअल ट्रीटमेंट भारी आलोचना का केंद्र रहा, जिसे कई लोगों ने 'एनिमेटेड वीडियो गेम' जैसा कहा.

'ज्वेल थीफ: द हीस्ट बिगिन्स'

फिलहाल, सैफ अली खान एक नई दिशा में सफलता की ओर लौटते नज़र आ रहे हैं. वे जयदीप अहलावत, निकीता दत्ता और कुणाल कपूर के साथ 'ज्वेल थीफ: द हीस्ट बिगिन्स' में नजर आ रहे हैं. यह एक क्राइम-थ्रिलर है जो नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो रही है और इसे क्रिटिक्स से अच्छी प्रतिक्रिया मिली है. फिल्म की कहानी एक हाई-स्टेक डकैती और धोखे के जाल पर आधारित है. इसके अंत में ऐसे हिंट दिए गए हैं कि इसकी सीक्वल की भी प्लानिंग हो सकती है.

bollywood
अगला लेख