ऑस्कर में एंट्री के बाद अब जापान में रिलीज हुई फिल्म लापता लेडीज
साल 2023 में रिलीज हुई फिल्म लापता लेडीज जनता को बेहद पसंद आई थी. इसके ओटीटी रिलीज के बाद इस फिल्म ने अपनी ओर लोगों का ध्यान ज्यादा खींचा. किरण राव की फिल्म को ऑस्कर 2025 के लिए एंट्री मिल चुकी है. अब इस कड़ी में 4 अक्टूबर को जापान में भी यह फिल्म रिलीज की गई है.

आमिर खान प्रोडक्शंस और जियो स्टूडियोज की फिल्म ‘लापता लेडीज’ आज जापान में ऑफिशियल तौर पर लॉन्च हो गई है. इस फिल्म को किरण राव ने डायरेक्ट किया है. यह फिल्म कॉमेडी और दिल छूने वाली कहानी का मिक्सचर है.
बॉक्स ऑफिस पर अच्छे कलेक्शन और ओटीटी रिलीज के दौरान ‘लापता लेडीज’ अब जापान के दर्शकों के दिल को छूने के लिए तैयार है. हाल ही में इस फिल्म को ऑस्कर के लिए नॉमिनेट किया गया था. इसके बाद से इस फिल्म की ग्लोबल अपील बढ़ गई है.
फिल्म की कहानी
यह दो दुल्हनों की दिलचस्प कहानी है, जो शादी करके ट्रेन से अपने ससुराल जा रही होती हैं. इस दौरान उनकी अदला-बदली हो जाती है और इसके बाद दोनों को जिन परेशानियों का सामना करना पड़ता है, वह चीजें आपके दिल को छू लेंगी. इस फिल्म में घूंघट प्रथा पर भी सवाल उठाए हैं. फिल्म लापता लेडीज उन मुद्दों पर भी बात करती है, जिन्हें बड़ी आसानी से टाल दिया जाता है.
किरण राव ने कही ये बात
जापान में अपनी फिल्म रिलीज की खबर के बाद किरण राव ने कहा कि उन्हें हमेशा "जापानी कल्चर में इंटरेस्ट रहा है. मुझे उम्मीद है कि फिल्म का इमोशनल समरी जापानी दर्शकों को भी पसंद आएगी, जैसा कि हमारे दर्शकों को पसंद आई है. जापान में अपनी फिल्म रिलीज की खबर के बाद किरण राव ने कहा ''मेरे दिल के इतने करीब एक फिल्म को नई ऑडियंस तक पहुंचते देखना अवास्तविक है. मैं फिल्म की वैश्विक पहुंच बढ़ाने के लिए जियो स्टूडियो और आमिर खान प्रोडक्शंस की आभारी हूं." "इसे जापान ले जाना एक एडवेंचर चैप्टर है, और ऐसा होने में उनकी एक्साइटमेंट और सपोर्ट जरूरी रहा है."
फिल्म की स्टार कास्ट
इस फिल्म में कई नए चेहरों को काम करने का मौका मिला है. नितांशी गोयल, प्रतिभा रांता, स्पर्श श्रीवास्तव और रवि किश्न जैसे कई स्टार्स इस फिल्म का हिस्सा हैं. इस फिल्म को न केवल दर्शकों का प्यार मिला है, बल्कि कुछ अवॉर्ड से भी नवाजा गया है. इस फिल्म को इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ मेलबर्न 2024 में बेस्ट फिल्म क्रिटिक्स चॉइस अवार्ड मिला है.