MMS लीक के बाद काजल कुमारी की नई पोस्ट ने मचाया तहलका, ‘Miss U Baccha’ लिख डाली फोटो, किसे याद कर रही एक्ट्रेस
भोजपुरी सिनेमा की उभरती स्टार काजल कुमारी इन दिनों फिर सुर्खियों में हैं. कभी अपने टैलेंट और क्यूट अंदाज से फैंस का दिल जीतने वाली काजल अपने कथित MMS वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसने पूरे इंटरनेट को हिला दिया था.
भोजपुरी सिनेमा की 15 साल की नन्ही सनसनी काजल कुमारी एक बार फिर चर्चा में हैं. हाल ही में वायरल हुए कथित MMS लीक विवाद के बाद अब काजल की नई इंस्टाग्राम पोस्ट ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है. दरअसल काजल ने एक फोटो शेयर की, जिसमें उन्होंने लिखा 'मिस यू बच्चा' था.
इस पोस्ट के आते ही लोगों में हलचल मच गई. हर कोई यही जानना चाहता है कि आखिर काजल किसे याद कर रही हैं और यह ‘बच्चा’ कौन है?
किसे याद कर लिखा मिस यू बच्चा?
काजल कुमारी ने अपने इंस्टाग्राम स्टेटस पर फोटो पोस्ट की, जिन्होंने भोजपुरी इंडस्ट्री को चौंका दिया. जहां उन्होंने एक फोटो पोस्ट कर लिखा मिस यू बच्चा. वहीं, दूसरे पोस्ट में काजल अपनी गोद में एक प्यारे से बच्चे को खिलाती नजर आईं. इससे पता चलता है कि वह शायद इस ही बच्चे को याद कर रही होगी.
काजल कुमारी ने ट्रोलर्स को दिया कड़ा जवाब
MMS लीक से पहले जहां उनके इंस्टाग्राम फॉलोअर्स करीब 1 लाख के आसपास थे, वहीं अब यह संख्या 2.20 लाख को पार कर चुकी है. हाल ही में उन्होंने वीडियो शेयर किया था, जिसके कैप्शन में लिखा था 'आजकल 1% लोग धूप से जलते हैं, और 99% हमसे जलते हैं.'
वीडियो था एआई जनरेटेड
काजल कुमारी का वीडियो तेजी से वायरल हुआ था, जिस पर करोड़ो व्यूज आए थे. लेकिन कुछ ही दिनों में सच सामने आ गया और पता चला कि ये वीडियो पूरी तरह से फर्जी था. ये AI-जनरेटेड डीपफेक वीडियो था, जिसमें काजल का चेहरा किसी और की क्लिप पर चिपकाया गया था.
कौन है काजल कुमारी?
काजल कुमारी भोजपुरी सिनेमा की उभरती हुई चाइल्ड आर्टिस्ट में से एक हैं, जिन्होंने कम उम्र में ही अपनी पहचान बना ली है. साल 2010 में बिहार के रोहतास ज़िले के बिक्रमगंज में जन्मी काजल ने महज़ 14 साल की उम्र में अपनी अदाओं और टैलेंट से इंडस्ट्री में खास जगह हासिल की. 2024 में रिलीज़ हुए खेसारी लाल यादव के फेमस म्यूजिक वीडियो “कलम चबा गइनी” से उन्हें जबरदस्त पहचान मिली और यहीं से उनकी स्टारडम की शुरुआत हुई. आज इंस्टाग्राम पर काजल के दो लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं. उनकी क्यूट स्माइल, एक्सप्रेशन और डांस रील्स ने फैंस को दीवाना बना दिया है.





