'Ek Kudi' के बाद आ रहा Alia Bhatt और Diljit Dosanjh न्यू सॉन्ग 'Chal kudiye', फैंस की बढ़ी एक्ससाइटमेंट
उड़ता पंजाब से 'एक कुड़ी' के बाद आलिया भट्ट और दिलजीत दोसांझ जिगरा में अपना न्यू सॉन्ग ला रहे हैं 'चल कुड़िये'. इस सॉन्ग को सुनने के लिए दिलजीत और आलिया के फैंस बेहद एक्साइटेड हो गए हैं.

हाल ही में आलिया भट्ट (Alia Bhatt) ने अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया था कि वह बार फिर एक्टर और सिंगर दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) के साथ कोलेब्रेशन कर रही हैं. अब उनकी अपकमिंग फिल्म 'जिगरा'(Jigra) से न्यू सॉन्ग का टीजर आउट हो गया है, जिसका टाइटल है 'चल कुड़िये'. इस सॉन्ग को सुनने के लिए दिलजीत और आलिया के फैंस बेहद एक्साइटेड हो गए हैं. आलिया और दिलजीत ने अपने-अपने ऑफिसियल हैंडल से सॉन्ग का टीजर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 'जल्द आ रहा है 'चल कुड़िये'.'
बता दें कि इससे पहले आलिया और दिलजीत को फिल्म उड़ता पंजाब में देखा जा चुका है. जिसमें आलिया और दिलजीत के अलावा शाहिद कपूर, करीना कपूर लीड रोल में थें. इस फिल्म के पॉपुलर ट्रैक 'एक कुड़ी' को आलिया और दिलजीत ने गाया था. जिसे उनके फैंस ने खूब पसंद किया था. सॉन्ग के टीजर पर फैंस और यूजर्स ने अपना-अपना रिएक्शन दिया है.
एक फैन ने लिखा, 'मैं साफ तौर पर खुद को इस गाने के प्रति दीवाना होते हुए देख सकती हूं.' दूसरे ने लिखा, 'एक और कुडी के लिए इंतजार नहीं कर सकती.पहले 'इक कुड़ी' और अब 'चल कुड़िये'. एक अन्य ने लिखा, 'इस गाने का इंतज़ार नहीं कर सकते.' वसन बाला के निर्देशन में बनी फिल्म 'जिगरा' 11 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
इस फिल्म से खुशी कपूर के रयूमर्ड बॉयफ्रेंड वेदांग रैना डेब्यू कर रहे हैं. जो फिल्म में आलिया के भाई की भूमिका निभाएंगे। हाल ही रिलीज हुए 'जिगरा' के टीज़र ट्रेलर में भट्ट और वेदांग के अलावा मनोज पाहवा भी शामिल हैं. वहीं आलिया 'जिगरा' के साथ कई और प्रोजेक्ट्स पर भी काम कर रही हैं. एक्ट्रेस शिव रवैल की निर्देशित 'अल्फा' की शूटिंग कर रही हैं, जिसमें शरवरी वाघ उनकी को-एक्टर हैं. जिन्हें हाल ही में 'मुंज्या' और 'महाराज' में देखा गया था.