Begin typing your search...

Deepika Padukone के बाद Sandeep Reddy Vanga की अगली फिल्म से बाहर हुए Allu Arjun? इस स्टार ने किया रिप्लेसमेंट

दिलचस्प बात यह है कि यह उस समय सामने आया है जब कुछ ही हफ़्ते पहले संदीप रेड्डी वांगा ने दीपिका पादुकोण को अपनी फिल्म ‘स्पिरिट’ से हटा दिया था. अब अल्लू अर्जुन की जगह जूनियर एनटीआर को लेने की योजना बना रहे हैं.

Deepika Padukone के बाद Sandeep Reddy Vanga की अगली फिल्म से बाहर हुए Allu Arjun? इस स्टार ने किया रिप्लेसमेंट
X
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Published on: 12 Jun 2025 2:00 PM

तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन और फेमस डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा की मचअवेटेड पार्टनरशिप अब ठंडे बस्ते में चली गई है. एक ताज़ा रिपोर्ट के अनुसार, जिसे सियासत डॉट कॉम ने पब्लिश किया है, अल्लू अर्जुन को संदीप रेड्डी वांगा की अपकमिंग फिल्म से कथित तौर पर बाहर कर दिया गया है. यह वही फिल्म है जिसे अर्जुन ने पिछले साल साइन किया था और जिससे उनके फैंस को काफी उम्मीदें थी.

हालांकि, इस खबर की अब तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन इंडस्ट्री से जुड़े सूत्रों का दावा है कि यह प्रोजेक्ट फिलहाल रोक दिया गया है और निर्माता अब अल्लू अर्जुन की जगह जूनियर एनटीआर को लेने की योजना बना रहे हैं. अगर यह सच साबित होता है, तो यह न केवल फैंस के लिए एक चौंकाने वाला मोड़ होगा, बल्कि फिल्म की दिशा भी पूरी तरह बदल जाएगी.

एटली की हाई-बजट फिल्म में एंट्री

इस बीच, अल्लू अर्जुन ने संदीप वांगा की फिल्म से बाहर होने के बावजूद अपना अगला बड़ा कदम तय कर लिया है. वह जल्द ही निर्देशक एटली की एक हाई-बजट फिल्म में नजर आएंगे, जिसमें वह दीपिका पादुकोण के साथ स्क्रीन शेयर करेंगे. इस फिल्म का वर्किंग टाइटल AA22xA6 बताया जा रहा है. शुरुआती अटकलें थीं कि यह फिल्म दो-हीरो बेस्ड हो सकती है, लेकिन अब अल्लू अर्जुन की टीम ने स्पष्ट कर दिया है कि एक्टर फिल्म में ड्यूल रोल यानी दोहरी भूमिकाओं में दिखाई देंगे.

क्या चाहती थी दीपिका

दिलचस्प बात यह है कि यह उस समय सामने आया है जब कुछ ही हफ़्ते पहले संदीप रेड्डी वांगा ने दीपिका पादुकोण को अपनी फिल्म ‘स्पिरिट’ से हटा दिया था. 'स्पिरिट' में दीपिका को प्रभास के साथ स्क्रीन शेयर करनी थी, लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक्ट्रेस की कुछ शर्तें जैसे कि केवल 8 घंटे का काम, फिल्म के मुनाफे में हिस्सा और उम्मीद से ज्यादा फीस जो निर्देशक को रास नहीं आईं और उन्होंने दीपिका को बाहर का रास्ता दिखा दिया. दीपिका, जो हाल ही में मां बनी हैं, अब अपने पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ में बेहतर बैलेंस चाहती हैं, और इसी कारण उन्होंने शूटिंग के समय में कटौती करने का अनुरोध किया था. लेकिन वांगा को यह रवैया पसंद नहीं आया और उन्होंने इस मामले पर X हैंडल पर खुलकर नाराज़गी जताई.

ये भी पढ़ें :अश्लील कंटेंट बनाने के लिए मशहूर थी इन्फ्लुएंसर Kamal Kaur Bhabhi, कार में मिला शव; मिल रही थीं धमकियां

क्या यही आपका नारीवाद है?

वांगा ने अपने पोस्ट में दीपिका पर 'गंदे पीआर गेम्स' खेलने का आरोप लगाते हुए लिखा, 'जब मैं किसी एक्टर को कहानी सुनाता हूं, तो मैं उसमें 100% विश्वास करता हूं. हमारे बीच एक अलिखित NDA होता है, लेकिन आपने उस विश्वास को तोड़ते हुए अपनी असलियत सबके सामने उजागर की है. आपने मेरी कहानी को लीक कर दिया और एक यंग एक्टर को नीचा दिखाया, क्या यही आपका नारीवाद है? मेरे लिए फिल्ममेकिंग एक तपस्या है, सालों की मेहनत का परिणाम है. आपको यह नहीं मिला, आपको यह नहीं मिलेगा, और आप इसे कभी नहीं समझेंगी.' वांगा के इस बयान ने फिल्म इंडस्ट्री और सोशल मीडिया पर बहस को जन्म दे दिया है, जहां लोगों की राय दो हिस्सों में बंटी हुई है कुछ लोग दीपिका के प्रोफेशनल ऐटिटूड का सपोर्ट कर रहे हैं, तो कुछ संदीप वांगा की फिल्म के प्रति लगन की तारीफ कर रहे हैं.

bollywoodDeepika Padukone
अगला लेख