अश्लील कंटेंट बनाने के लिए मशहूर थी इन्फ्लुएंसर Kamal Kaur Bhabhi, कार में मिला शव; मिल रही थीं धमकियां

कंचन कुमारी उर्फ कमल कौर भाभी एक चर्चित सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर बीते बुधवार उनका शव बठिंडा मेडिकल यूनिवर्सिटी के पास पार्किंग में कड़ी एक कार में मिला. इस खबर ने उनके फैंस और फॉलोवर्स के बीच एक सनसनी मचा दी है. कमल कौर उर्फ कमल कौर भाभी एक चर्चित सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर थी.
जिनकी पहचान खासतौर पर उनके बोल्ड, विवादित और कभी-कभी अश्लील कंटेंट के लिए बनी थी. इंस्टाग्राम पर @kamalkaurbhabhi नाम से उनके 3.86 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स थे. वह अक्सर ऐसी रील्स और वीडियो बनाती थीं, जो ट्रेडिशनल सोशल स्टैंडर्ड्स को चुनौती देती थीं और इसी कारण वे कई बार ट्रोलिंग, आलोचना और धमकियों का शिकार भी हुईं.
कौन थीं कमल कौर भाभी?
कमल कौर (कुछ रिपोर्टों में कंचन तिवाड़ी भी बताया गया है, जिससे उनके असली नाम को लेकर थोड़ा भ्रम है) वह पंजाब लुधियाना की रहने वाली थी. 'कमल कौर भाभी' नाम से इंस्टाग्राम व अन्य प्लेटफॉर्म्स पर बेहद एक्टिव थी. जहां वह अश्लील कंटेंट बनाने के लिए बदनाम थी. वहीं वह बच्चों के साथ ज्यादा लगाव रखती थी और उनके साथ वीडियो बनाती थी.
अश्लील कंटेंट की वजह से मिली धमकियां
3.86 लाख फॉलोअर्स के साथ कमल कौर बोल्ड, प्रोवोकेटिव और अक्सर सामाजिक विवादों से जुड़ी हुई वीडियो में पारिवारिक व्यवस्था, सेक्सुअलिटी, और महिलाओं के अधिकार जैसे विषयों पर खुलकर बात होती थी. जिसकी वजह से वह काफी विवादों में रही, अपने खुले विचारों और अश्लील माने जाने वाले कंटेंट की वजह से उन्हें अक्सर सोशल मीडिया पर धमकियां मिलती थी.
कार से बरामद हुआ शव
लगभग 7 महीने पहले, कुख्यात आतंकी अर्श डल्ला द्वारा उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई थी. हालांकि अब उनका शव बठिंडा के पास चंडीगढ़ नेशनल हाईवे पर एक सुनसान पार्किंग में खड़ी कार से बरामद किया गया. पहले उनकी पहचान नहीं हो सकी थी, लेकिन बाद में पुष्टि हुई कि वह कमल कौर हैं. हत्या की आशंका को नकारा नहीं गया है. पुलिस सोशल मीडिया गतिविधियों, कॉल डिटेल्स और संपर्कों की जांच कर रही है।