Ram Charan की फिल्म 'The India House' के सेट पर बड़ा हादसा, पानी की टंकी फटने से मची अफरा-तफरी, कई घायल
राम चरण की अपकमिंग फिल्म द इंडिया हाउस के सेट पर एक बड़ा हादसा देखने को मिला। जहां एक टंकी के फट जाने से पूरे सेट में पानी भर गया वहीं इस हादसे में क्रू मेंबर्स घायल हो गए हैं. रिपोर्ट के मुताबिक टंकी फटने की असली वजह सामने नहीं आई है. लेकिन सेट को हुए नुकसान की वजह से शूटिंग पोस्टपोन कर दी गई है.

राम चरण द्वारा प्रोड्यूस्ड मचअवेटेड पीरियड ड्रामा 'द इंडिया हाउस' के सेट पर एक बेहद चौंकाने वाली और दर्दनाक घटना सामने आई है. यह हादसा तेलंगाना के शमशाबाद इलाके में उस वक्त हुआ जब फिल्म की शूटिंग चल रही थी. शूटिंग स्थल पर अचानक एक बड़ी पानी की टंकी फट गई, जिससे पूरा सेट पानी में डूब गया और वहां अफरा-तफरी मच गई.
चश्मदीदों और सेट पर मौजूद लोगों के अनुसार, यह हादसा पूरी तरह अचनाक था. पानी की टंकी फटते ही तेज रफ्तार में पानी पूरे सेट में फैल गया, जिससे न सिर्फ शूटिंग रोकनी पड़ी, बल्कि कई तकनीकी इक्विपमेंट को भी भारी नुकसान पहुंचा. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में बाढ़ जैसे हालात स्पष्ट देखे जा सकते हैं क्रू मेंबर्स पानी में डूबे सेट से फिल्म की प्रॉपर्टी और महंगे कैमरा इक्विपमेंट को बचाने की भरसक कोशिश कर रहे हैं.
घायल हुए कई क्रू मेंबर्स
इस हादसे में एक असिस्टेंट कैमरामैन समेत कई क्रू मेंबर्स को गंभीर चोटें आई हैं. उन्हें तुरंत मेडिकल हेल्प प्रोवाइड की गई, और नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हालांकि, अभी तक घायल कर्मियों की स्थिति को लेकर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है.इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना के चलते फिल्म की शूटिंग को फिलहाल पोस्टपोन कर दिया गया है. प्रोडक्शन टीम सेट पर हुए नुकसान और कंस्ट्रक्शन प्रोग्राम पर पड़े प्रभाव का आकलन करने में जुटी हुई है. बताया जा रहा है कि इस घटना के कारण शूटिंग शेड्यूल में काफी बदलाव हो सकता है.
फिल्म बैकग्राउंड और कलाकार
'द इंडिया हाउस' एक एपिक लव और क्रांति की कहानी है, जिसकी कहानी 1905 के पीरियड टाइम पर बेस्ड है. यह फिल्म स्वतंत्रता संग्राम के शुरुआती सालों की बैकग्राउंड में बुनी गई है और इसमें देशभक्ति, बलिदान और व्यक्तिगत संघर्ष जैसे गहरे विषयों को दर्शाया जाएगा. फिल्म को प्रोड्यूस राम चरण की प्रोडक्शन कंपनी वी मेगा पिक्चर्स के बैनर तले किया जा रहा है, जो उनके फिल्म मेकिंग एरिया में प्रवेश का पहला प्रयास है.
कलाकारों की दमदार लाइन-अप
फिल्म में निखिल सिद्धार्थ मुख्य भूमिका में नजर आएंगे, जिन्हें कार्तिकेय फ्रैंचाइज़ी, 18 पेजेस और स्पाई जैसी फिल्मों में शानदार अभिनय के लिए जाना जाता है. उनके साथ सई मांजरेकर और अनुपम खेर भी प्रमुख भूमिकाओं में दिखाई देंगे. इस फिल्म का निर्देशन राम वामसी कृष्णा कर रहे हैं. राम चरण ने 2023 में महान क्रांतिकारी वीर सावरकर की 140वीं जयंती के अवसर पर फिल्म का पहला टीज़र रिलीज किया था, जिसने सोशल मीडिया पर काफी ध्यान खींचा था.