12 साल बाद Urvashi Rautela ने बताई फिल्म Ishaqzaade न करने की वजह, कहा- मैंने परिणीति से कभी बात नहीं की
साल 2012 में आई हबीब फैसल की फिल्म 'इश्कजादे' में एक्टर अर्जुन कपूर और परिणीति चोपड़ा ने डेब्यू किया था. लेकिन अब अपने हालिया इंटरव्यू में उर्वशी रौतेला का कहना है कि अगर वह ब्यूटी पेजेंट के लिए तैयारी नहीं कर रही होतीं तो वह 'इश्कजादे' से अपने करियर की शुरुआत करती.

बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) का कहना है कि अगर वह ब्यूटी पेजेंट के लिए तैयारी नहीं कर रही होतीं तो वह यशराज फिल्म्स की 2012 की रोमांटिक ड्रामा 'इश्कजादे' (Ishaqzaade) से बड़े पर्दे पर अपनी शुरुआत कर सकती थीं. उर्वशी को 2015 में मिस दिवा-मिस यूनिवर्स इंडिया का ताज पहनाया गया था और उसी साल उन्होंने मिस यूनिवर्स में भारत का रिप्रजेंटेशन किया था.
हॉटरफ्लाई के साथ एक इंटरव्यू में उर्वशी ने फिल्म 'इश्कजादे' के बारे में खुलासा किया जो अर्जुन कपूर और परिणीति चोपड़ा की डेब्यू फिल्म है. उन्होंने कहा, 'मुझे यशराज फिल्म्स की एक फिल्म छोड़नी पड़ी क्योंकि मैं मिस यूनिवर्स बनना चाहती थी. यह 'इश्कजादे' थी, जिससे मेरा लॉन्च होना था. लेकिन मैं ब्यूटी पेजेंट को लेकर बचपन से फोकस्ड थी और सच में इसके लिए तैयारी करना चाहती थी.'
परिणीति से कभी बात नहीं की
उर्वशी ने आगे कहा, 'हां, कुछ लोगों की सोच अलग होती है कि ब्यूटी पेजेंट जीतने के बाद, बॉलीवुड उनका मुख्य लक्ष्य बन जाता है. लेकिन मेरे मामले में ऐसा कभी नहीं हुआ. मैंने इस बारे में परिणीति से कभी बात नहीं की, लेकिन यह अच्छा है, हर किसी की किस्मत अलग-अलग होती है. मैं एक एक्ट्रेस से ज़्यादा एक ब्यूटी पेजेंट की विनर बनना चाहती थी लेकिन यह बॉलीवुड अपने आप हो गया.' एक्ट्रेस ने कहा कि ब्यूटी पेजेंट के लिए तैयारी करना ओलंपिक के लिए तैयारी करने वाले एथलीट के बराबर है क्योंकि इसमें उसे अपने डाइट पर कंट्रोल रखना होता है, एक्सरसाइज में एक्सपर्ट होना होता है और अलग-अलग तरह की वॉक स्टाइल सीखनी पड़ती है.'
इस फिल्म से किया डेब्यू
भले ही उर्वशी रौतेला ने यश राज जैसे बड़े प्रोडक्शन की फिल्म को ठुकरा दिया हो हालांकि उन्होंने 2012 में सनी देओल की फिल्म 'सिंह साहब द ग्रेट' से बॉलीवुड में डेब्यू किया. इसके बाद उन्होंने 'सनम रे', 'हेट स्टोरी 4', 'ग्रेट ग्रैंड मस्ती' जैसी फ़िल्में कीं. उन्होंने आखिरी बार थ्रिलर 'घुसपैठिया' में काम किया था और अब वे अक्षय कुमार के साथ मल्टी-स्टारर कॉमेडी 'वेलकम टू द जंगल' में नज़र आएंगी.
बता दें कि साल 2012 में आई हबीब फैसल की फिल्म 'इश्कजादे' में निर्माता बोनी कपूर के बेटे और एक्टर अर्जुन कपूर और प्रियंका चोपड़ा की कजिन परिणीति चोपड़ा के करियर की पहली फिल्म थी. फिल्म में चौहान और क़ुरैशी दो राजनीतिक परिवार हैं के बीच की दुश्मनी दिखाई है. जब इस दुश्मनी रहते हुए परमा (अर्जुन कपूर) और ज़ोया (परिणीति चोपड़ा) को एक दूसरे से प्यार हो जाता है. हालांकि इस प्यार में समाज से ज्यादा परिवार ही दुश्मन बन बैठता है.