PM मोदी को पछाड़ इस एक्ट्रेस के इंस्टाग्राम पर हुए सबसे ज्यादा फॉलोअर्स, खुशी जाहिर करते हुए कही ये बात
आजकल इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स बेहद मायने रखते हैं. दुनिया में इंस्टाग्राम पर सबसे ज्यादा फॉलोअर्स फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो के हैं. वहीं, भारत में विराट कोहली को 270 मिलियन लोग फॉलो करते हैं, लेकिन एक इंडियन एक्ट्रेस ने इस लिस्ट में पीएम मोदी को पछाड़ दिया है.

सेलेब्स इंस्टाग्राम पर अपनी लाइफ से जुड़े अपडेट्स देते हैं. वह अक्सर अपनी फोटोज और वीडियोज पोस्ट करते हैं. यह कहना गलत नहीं होगा कि अभी बॉलीवुड में सुपरस्टार का खिताब दीपिका और आलिया ने अपने नाम किया है. दोनों एक्ट्रेस के हजारों फैंस हैं. साथ ही, दीपिका-आलिया कई बड़े डायरेक्टर्स के साथ काम भी कर चुकी हैं.
इसके बावजूद एक ऐसी स्टार हैं, जिन्हें इंस्टाग्राम पर सबसे ज्यादा फॉलो किया जाता है. इस एक्ट्रेस की फिल्म हाल ही में सुपरहिट साबित हुई. इस एक्ट्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी पीछे छोड़ दिया है. चलिए जानते हैं कौन है ये अदाकारा?
आलिया-दीपिका नहीं है ये स्टार
हाल ही में श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव की फिल्म स्त्री 2 रिलीज हुई थी. यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में से एक बन गई है. स्त्री 2 फेम श्रद्धा कपूर इंस्टाग्राम पर 93.6 मिलियन फॉलोअर्स हैं. पहले नंबर पर विराट कोहली हैं, जिनके 270 मिलियन लोग फॉलो करते हैं.
श्रद्धा कपूर का रिएक्शन
हाल ही में एक लॉन्च इवेंट में श्रद्धा कपूर ने फॉलोअर्स बढ़ने पर अपना रिएक्शन दिया. इस पर एक्ट्रेस ने कहा, "मैंने कभी नहीं सोचा था कि यह एक बड़ी बात बन जाएगी - एक्स नंबर फॉलोअर्स होना - यह बस हो गया। मुझे लगता है कि लोग देखना चाहते हैं कि आप कौन हैं, इसलिए सबसे अच्छा है कि आप खुद बने रहें."
एक्ट्रेस ने यह भी बताया कि उन्हें इंस्टा फैमिली के साथ जुड़ना कितना पसंद है. इसके आगे उन्होंने बताया कि कुछ कमेंट्स इतने क्रिएटिव होते हैं कि वे जवाब दिए बिना नहीं रह पाती हैं.
कौन हैं श्रद्धा कपूर?
श्रद्धा कपूर फेमस बॉलीवुड स्टार शक्ति कपूर की बेटी हैं. वह एक्ट्रेस होने के साथ-साथ सिंगर भी है. श्रद्धा ने साल 2010 में आई फिल्म तीन पत्ती से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. इस फिल्म में अमिताभ बच्चन और आर माधवन लीड रोल में थे. इसके बाद साल 2013 में आई फिल्म "आशिकी 2" ने उन्हें रातों-रात स्टार बना दिया था. यह फिल्म सुपर डुपर हिट थी. श्रद्धा ने एक विलेन, हसीना पारकर, हाफ गर्लफ्रेंड, छिछोरे, स्ट्रीट डांसर 3डी और तू झूठी मैं मक्का साहो,चिंटू त्यागी और बाघी जैसी फिल्मों में भी काम किया है.