विक्की कौशल खुद को इस तरह से पहुंचाते थे नुकसान, बताया एंग्जाइटी से निपटने का तरीका
विक्की कौशल ने कई बेहतरीन फिल्मों में काम किया है. हाल ही में वह बैड न्यूज में नजर आए थे. विक्की अक्सर अपनी लाइफ से जुड़ी बातें शेयर करते हैं. हाल ही में उन्होंने बताया कि एंग्जाइटी से कैसे लड़ा जा सकता है. यह कहा जा सकता है कि अब एंग्जाइटी का सामान्य समस्या बन गई है.

विक्की कौशल बॉलीवुड के बेहतरीन स्टार्स में से एक हैं. वह अक्सर अपने एक्टिंग करियर के बारे में बात करते हैं. हाल ही में बाजार इंडिया के साथ एक इंटरव्यू में विक्की ने एंग्जाइटी के बारे में खुलकर बात की. इतना ही नहीं, उन्होंने एक सीनियर एक्टर की सलाह के बारे में भी बताया. विक्की ने कहा कि एंग्जाइटी से निपटने का सबसे अच्छा तरीका से इसे स्वीकार करना, बजाय इसके कि आप इसे अपने ऊपर हावी होने दें.
इस इंटरव्यू में विक्की से पूछा गया कि क्या उनके पास इसी तरह की समस्याओं से जूझ रही युवा पीढ़ी के लिए कोई सलाह है. इस पर एक्टर ने कहा, "एंग्जाइटी के लिए सबसे अच्छी बात यह है कि इसे स्वीकार किया जाए. इसमें लिप्त होना ही दुश्मन है. एक सीनियर एक्टर ने एक बार मुझसे कहा था कि एंग्जाइटी को अपना दोस्त बनाओ. यह हमेशा रहेगी;
एक्टर ने बताया एंग्जाइटी से निपटने का तरीका
आपको बस इसमें महारत हासिल करने की ज़रूरत है. इसे स्वीकार करना एक बेहतरीन पहला कदम है." एक्टर ने कहा कि उन्हें सबसे अच्छा तब लगता है जब वह अपने कंट्रोल से परे चीजों के बारे में ज्यादा सोचने के बजाय खुद को रचनात्मक रूप से चुनौती देते हैं.
इससे पहले निखिल तनेजा के शो बी ए मैन यार पर बातचीत के दौराम विक्की ने शेयर किया था कि कैसे वह कॉलेज के दौरान खुद की आलोचना करते थे और उनमें हीन भावना थी. उन्होंने कहा, "मुझे बिल्कुल भी तंग नहीं किया जाता था या मुझे परेशान नहीं किया जाता था, लेकिन मेरे अंदर हीन भावना थी. मुझे लगता है कि मेरा शर्मीलापन और भीड़ का डर अक्सर इसी वजह से था.
'मैंने खुद को किया है परेशान'
मैं हमेशा बहुत दुबला-पतला था. इसलिए मुझे लगता था कि मैं किसी से लड़ नहीं सकता हूं. 20 या 21 साल की उम्र तक मैं दाढ़ी भी नहीं बढ़ा सकता था. मैं स्टेज पर जाना चाहता था और मुझे परफॉर्म करना बहुत पसंद था, लेकिन मुझे नहीं पता था कि मैं एक्टर बन सकता हूं या नहीं. मैंने हीरो का रोल करने के बारे में सोचा भी नहीं था. मैं बस एक्टिंग करना चाहता था. इसलिए, मेरे अंदर हीन भावना बहुत थी. मैं खुद को इतना नुकसान पहुंचा रहा था, किसी और को मुझे बाहर से परेशान करने की क्या जरूरत थी?"
विक्की कौशल का वर्क फ्रंट
विक्की को आखिरी बार बैड न्यूज में तृप्ति डिमरी और एमी विर्क के साथ देखा गया था. वहीं, अब विक्की छत्रपति संभाजी महाराज के जीवन पर आधारित फिल्म छावा में नजर आएंगे, जिसमें रश्मिका मंदाना भी हैं. इसके अलावा, उनके पास संजय लीला भंसाली की लव एंड वॉर है. इस फिल्म में रणबीर कपूर और आलिया भट्ट हैं.