आमिर हैं अमिताभ बच्चन के सबसे बड़े फैन, शादी का कार्ड दिखाकर दिया सबूत
अमिताभ बच्चन एक बेहतरीन होस्ट हैं. KBC के जरिए वह छोटे पर्दे पर भी अपनी पहचान बनाने में कामयाब रहे. 11 अक्टूबर को आमिर अपने बेटे जुनैद संग अमिताभ बच्चन को शो में सरप्राइज देंगे. सोनी टीवी ने इससे जुड़ा एक प्रोमो भी शेयर किया है, जिसमें आमिर हॉट सीट पर बैठे हैं.

भला अमिताभ बच्चन का कौन फैन नहीं होगा? आम लोगों से लेकर स्टार्स तक हर कोई उनका दीवाना है. वहीं, बिग बी अभी केबीसी 16 होस्ट कर रहे हैं. इस शो में अपने ज्ञान के जरिए पैसे कमाए जा सकते हैं.
यह सोनी टीवी का सबसे हिट शो है. इसके अलावा, 11 अक्तूबर को केबीसी 16 की हॉट सीट पर अमिताभ संग आमिर खान और उनके बेटे जुनैद होंगे. इस दौरान आमिर ने साबित कर दिखाया कि वह अमिताभ बच्चन के मुरीद हैं. चलिए जानते हैं कैसे?
आमिर ने दिया नंबर वन फैन होने का सबूत
सोनी टीवी ने अपने इंस्टाग्राम पर शो का प्रोमो शेयर किया है, जिसमें दोनों के बीच ल्की-फुल्की बातचीत दिखाई गई है. इस क्लिप में आमिर बोलते हुए नज़र आ रहे हैं कि “मेरे पास आपसे एक सवाल है. क्या आपको अपनी शादी की तारीख याद है?
इस पर अमिताभ ने जवाब दिया “3 जून, 1973”.इस पर आमिर ने सबूत मांगते हुए कहा, “कोई साबुत तो दीजिए”. इस सवाल को सुन अमिताभ एक मिनट के लिए अवाक रह गए. इसके बाद आमिर कहते हैं, “मेरे पास एक साबुत है. आपकी शादी का कार्ड और मैंने आपको नंबर वन फैन होने का साबुत दिया है”. इस पर अमिताभ बच्चन और ऑडियंस खूब हंसी.
11 अक्टूबर को क्या है?
बता दें कि 11 अक्टूबर को सदी के महानायक यानी अमिताभ बच्चन का बर्थडे है. उनका जन्म 11 अक्टूबर 1942 को उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद में हुआ था. वह फेमस राइटर हरिवंश राय बच्चन के बेटे हैं.
अमिताभ बच्चन का काम
अमिताभ बच्चन जल्द ही रजनीकांत की फिल्म Vettaiyan में नजर आएंगे. इससे पहले वह Kalki 2898 AD फिल्म का हिस्सा थे. यह फिल्म साइंस-फाई एक्शन-थ्रिलर है जिसमें प्रभास, दीपिका पादुकोण, दिशा पटानी, कमल हासन, सास्वत चटर्जी जैसे एक्टर्स ने काम किया है. अमिताभ बच्चन ने "शोले", "दीवार", "कभी कभी", "अमर अकबर एंथनी" और "पिंक" जैसे बेहतरीन फिल्मों में काम किया है.
KBC के बारे में
यह शो हू वॉन्ट्स टू बी अ मिलियनेयर फ्रैंचाइज़ी का ऑफिशियल हिंदी वर्जन है. शाहरुख खान के बाद कौन बनेगा करोड़पति के होस्ट बने. यह शो हुई सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन और सोनी लिव ऐप पर ऑन एयर होता है.