Begin typing your search...

शादी के चार महीन बाद Sonakshi Sinha और Zaheer Iqbal के घर आने वाला है नन्हा मेहमान? फैंस ने दी बधाई

फैंस ने बेबी बंप देखा है और अब अंदाजा हैं कि सोनाक्षी सिन्हा जहीर इकबाल के साथ अपने पहले बच्चे की उम्मीद कर रही हैं. एक्ट्रेस ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर दिवाली फोटोशूट की खास तस्वीरें शेयर की है. लेकिन उनके कैप्शन ने सबको उस वक्त हैरान कर दिया जब उन्होंने लोगों से अनुमान लगाने को कहा.

शादी के चार महीन बाद Sonakshi Sinha और Zaheer Iqbal के घर आने वाला है नन्हा मेहमान? फैंस ने दी बधाई
X
( Image Source:  Instagram : aslisona )
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Updated on: 28 Oct 2024 4:35 PM IST

चार महीने पहले बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) और एक्टर जहीर इकबाल (Zaheer Iqbal) शादी के बंधन में बंधे हैं. अब हाल ही में इस स्टार कपल द्वारा शेयर किए गए फोटोशूट ने सोनाक्षी को एक बार फिर लाइमलाइट का हिस्सा बना दिया है. यह कपल सितारों से सजी दिवाली पार्टी के लिए तैयार हुआ. जहां सोनाक्षी रेड अनारकली सूट में बेहद खूबसूरत लग रही थीं, जिसमें मिरर वर्क था, वहीं जहीर नीले कुर्ते में जंच रहे थे.

पोस्ट में दोनों अपने प्यारे पालतू कुत्ते के साथ हैप्पी फैमिली तस्वीरें खिंचवा रहे हैं. नीचे दिए गए कैप्शन में, सोनाक्षी ने शेयर किया, 'अनुमान लगाओ।' जिसके बाद से सोशल मीडिया यूजर्स और फैंस अनुमान लगा रहे हैं कि एक्ट्रेस प्रेग्नेंट हैं और शादी के चार महीने बाद अपने पहले बच्चे की उम्मीद कर रही है. एक ने लिखा, 'प्रेगनेंसी के लिए बधाई।' दूसरे ने लिखा, 'जल्द एक नए मेहमान के आने के लिए बधाई।' तीसरे ने लिखा, 'जल्दी से एक नन्ही सोनाक्षी ले आओ.' अन्य लिखा, 'पक्का प्रेग्नेंट हैं.'

सोनाक्षी-अदिति

हाल ही में एक दिवाली पार्टी से सोनाक्षी और जहीर का वीडियो वायरल हुआ. जिसमें वह अपनी 'हीरामंडी' की को-एक्ट्रेस के साथ फोटोशूट करवा रही थी. सोनाक्षी सिन्हा और अदिति राव हैदरी ने वेब सीरीज 'हीरामंडी: द डायमंड' बाजार में साथ काम किया था. पर्दे पर चचेरी बहनों का किरदार निभाने वाली ये एक्ट्रेस असल जिंदगी में भी काफी करीब लगती हैं. इसका सबूत दिवाली पार्टी में उनकी हालिया अपीयरेंस से मिला. इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए एक वीडियो में अदिति एक्टर और पति सिद्धार्थ के साथ पैपराजी को पोज़ दे रही होती हैं. तभी सोनाक्षी और जहीर दौड़ते हुए उनके पास पहुंचते हैं और एक मजेदार चौकड़ी पोज़ देते है.

दबंग' से की शुरुआत

सोनाक्षी सिन्हा ने 2010 में ब्लॉकबस्टर 'दबंग' से अपनी शुरुआत की जहां उन्होंने सलमान खान के साथ काम किया. तब से, वह विभिन्न सफल फिल्मों में दिखाई दी हैं. जिसमें उन्होंने एक्शन से लेकर रोमांस और कॉमेडी तक की भूमिकाओं में अपना मल्टी टैलेंट दिखाया है. सोनाक्षी को विमेंस एम्पावरमेंट और बॉडी फिटनेस को बढ़ावा देने के उनके प्रयासों के लिए भी पहचाना जाता है. आखिरी बार उन्हें संजय लीला भंसाली की वेब सीरीज 'हीरामंडी' में देखा गया है. सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल ने 23 जून को स्पेशल मैरिज एक्ट के तहत अपनी शादी का रजिस्टर्ड कराया। जिसमें उनके माता-पिता और दोस्त शामिल थे.

अगला लेख