इस दिन रिलीज होगा म्यूजिकल-ड्रामा 'बंदिश बैंडिट्स का सीजन 2, ये स्टार्स होंगे सीरीज का हिस्सा
Amazon Prime की हिट सीरीज Bandish Bandits का सीजन 2 आने वाला है. यह एक क्लासिकल म्यूजिकल सीरीज है, जिसमें नसीरुद्दीन शाह भी थे. एक्टर की बेहतरीन एक्टिंग ने सभी का दिल जीत लिया था.

साल 2020 में प्राइम वीडियो की म्यूजिकल ड्रामा सीरीज 'बंदिश बैंडिट्स' को जनता ने खूब पसंद किया था. इस सीरीज की कहानी के साथ-साथ गाने भी बेहद अच्छे थे. अब इस बीच 'बंदिश बैंडिट्स' के दूसरे पार्ट की ऑफिशियल अनाउसमेंट की जा चुकी है.
साथ ही मेकर्स ने इसकी रिलीज डेट का ऐलान कर फैंस को बड़ा सरप्राइज भी दिया है. इस सीरीज के पहले पार्ट में सीरुद्दीन शाह के साथ-साथ ऋत्विक भौमिक भी नजर आए थे.
कब होगा बंदिश बैंडिट्स सीजन 2 रिलीज?
न तो 'बंदिश बैंडिट्स' के मेकर्स और न ही प्राइम वीडियो ने सीजन दो की रिलीज डेट शेयर की है.अभी-अभी पता चला है कि 'बंदिश बैंडिट्स सीजन 2' दिसंबर 2024 में रिलीज होगी.
सीरीज की स्टार कास्ट
बंदिश बैंडिट्स के सीजन 2 में लीड एक्टर्स ऋत्विक भौमिक (राधे) और श्रेया चौधरी (तमन्ना) को उनकी दमदार केमिस्ट्री और बेहतरीन एक्टिंग के लिए सराहा गया। सपोर्टिंग कास्ट में नसीरुद्दीन शाह, शीबा चड्ढा, राजेश तलियांग और अतुल कुलकर्णी जैसे नाम शामिल हैं. 'बंदिश बैंडिट्स' के पहले सीजन में शानदार विजुअल्स के जरिए राजस्थान के कल्चर और विरासत को दिखाया गया था. इस सीरीज में क्लासिकल म्यूजिक, परिवार की उम्मीदों और सपनों को दिखाया गया है, जिससे ऑडियंस इमोशनली जुड़ी हुई है.
सीजन 1 था सुपरहिट
इस सीरीज के गाने सुपरहिट रहे. वहीं, सीरीज की कहानी अपने आप में एक म्यूजिकल ड्रामा थी, जिसके बाद इस सीरीज के गानों ने तहलका मचा दिया. खास तौर पर "साजन बिन", "छेड़खानियां" और "लब पर आए" जैसे गानों के लिए, जिसमें क्लासिकल और मॉर्डन म्यूजिक का खूबसूरती को बेहतरीन तरीके से मिक्स किया गया था.
क्लासिकल सिंगिग और शाही अंदाज को सीरीज ने बेहतरीन बनाया. यह कहानी ट्रेडिशनल इंडियन क्लासिकल सिंगिग और मॉर्डन पॉप कल्चर के बीच टकराव को दिखाती है, जो ऑडियं को एक पुराने कल्चरल मुद्दे पर इस नए नज़रिए से जुड़ने में मदद करती है.