PM Narendra Modi का जम्मू-कश्मीर दौरा, 14 सितंबर को कई रैलियों को करेंगे संबोधित, जानिए क्या रहेगा खास?
Jammu-Kashmir Assembly Elections 2024: जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव से पहले रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और गृह मंत्री अमित शाह के बाद पीएम नरेंद्र मोदी 14 सितंबर को यहां दौरे पर होंगे.

Jammu-Kashmir Assembly Elections 2024: करीब एक दशक बाद होने जा रहे जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियां दम लगा रही है. बीजेपी (BJP) जम्मू-कश्मीर में भी अपनी डबल इंजन चलाने की पूरी कोशिश में हैं. चुनाव प्रचार को लेकर गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने कई रैलियों को संबोधित किया और घोषणापत्र भी जारी की. इसी के साथ पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनावों से पहले अपने अभियान के तहत 14 सितंबर को जम्मू का दौरा करेंगे.
प्रधानमंत्री का ये दौरा काफी अहम माना जा रहा है क्योंकि उनके कार्यकाल में ही जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 निरस्त होकर इतिहास बन गया. उनके दौरे में बड़ी संख्या में लोगों के शामिल होने की उम्मीद है, जिसमें प्रधानमंत्री क्षेत्र से जुड़े कई प्रमुख मुद्दों पर बात करेंगे. उम्मीद की जा रही है कि वह अपने संबोधन में इस मुद्दे को आगे रखने वाले हैं. चूंकि, पिछले 4 सालों से अधिक समय से केंद्र सीधे तौर पर यहां शासन कर रही है, तो जनता के सामने अपने काम को भी रखेंगे. ऐसी उम्मीद की जा रही है.
राजनाथ सिंह और अमित शाह के बाद पीएम का दौरा
विधानसभा चुनावों से पहले रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और गृह मंत्री अमित शाह के बाद प्रधानमंत्री की यह तीसरी हाई-प्रोफाइल यात्रा होगी. केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह रविवार को रामबन और बनिहाल निर्वाचन क्षेत्रों में चुनावी रैलियों को संबोधित करने के लिए जम्मू का दौरा कर रहे हैं. इस बीच गृह मंत्री अमित शाह शुक्रवार और शनिवार को केंद्र शासित प्रदेश में थे, जिस दौरान उन्होंने चुनावों के लिए भाजपा का घोषणापत्र जारी किया.
आज जम्मू में भाजपा के कार्यकर्ताओं से संवाद कर ऊर्जान्वित महसूस कर रहा हूँ।
— Amit Shah (@AmitShah) September 7, 2024
मोदी जी के नेतृत्व में जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद व भ्रष्टाचार की समाप्ति हो रही है और निरंतर विकास के कार्य हो रहे हैं। चाहे वंचितों को आरक्षण हो, महिलाओं को अधिकार हो या युवाओं के लिए अवसरों की उपलब्धता… pic.twitter.com/K1hV1HYIeZ
भाजपा ने जारी किया घोषणापत्र (BJP Manifesto)
अमित शाह ने शुक्रवार को केंद्र शासित प्रदेश के अपने दो दिवसीय दौरे के दौरान भाजपा का घोषणापत्र जारी कर दिया और क्षेत्र के लोगों से 25 वादे किए. पार्टी के इन 25 वादों में पहला वादा 'राज्य में आतंकवाद और अलगाववाद का सफाया', दूसरा महिलाओं की वित्तीय सुरक्षा और आत्मनिर्भरता को प्राथमिकता देना और बढ़ाना शामिल है.
बीजेपी ने जम्मू-कश्मीर में अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने और विकसित करने तथा मौजूदा व्यवसायों और छोटे व्यापारियों का समर्थन करने का वादा करती है. कई अन्य वादों के अलावा, भाजपा ने वृद्धा, विधवा और विकलांगता पेंशन को 1000 रुपये से बढ़ाकर 3000 रुपये करने का आश्वासन दिया है. इसके साथ ही उन्होंने आयुष्मान भारत सेहत योजना के कवरेज को 5 लाख रुपये से बढ़ाकर 2 लाख रुपये करके सभी के लिए किफायती स्वास्थ्य सेवा सुनिश्चित की है.
जम्मू के राजौरी को पर्यटक स्थल के रूप में विकसित करेगी भाजपा सरकार।
— BJP Jammu & Kashmir (@BJP4JnK) September 8, 2024
- केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री @AmitShah
#BJPJnKSankalpPatra pic.twitter.com/9avBpY4h8X
जम्मू-कश्मीर (J&K Polls) में 3 चरणों में चुनाव
विधानसभा चुनाव तीन चरणों में 18 सितंबर, 25 सितंबर और एक अक्टूबर को होंगे. संविधान के अनुच्छेद 370 के तहत विशेष दर्जा समाप्त किये जाने और इसे दो केंद्र शासित प्रदेशों में विभाजित किये जाने के बाद पूर्ववर्ती राज्य में यह पहला चुनाव है.