'जो भी मेहनत करेंगे लोग उन्हें आशीर्वाद देंगे...' हरियाणा चुनाव प्रचार में विनेश फोगाट का बड़ा बयान
जुलाना से कांग्रेस उम्मीदवार विनेश फोगाट का कहना है, 'इन लोगों ने हमें कुश्ती में जिताया है और वे हमें (हरियाणा चुनाव में) जितवाएंगे. भगवान और बड़ों के बिना हम कभी कुछ नहीं कर पाए.

देश को मेडल दिलाने वाली प्रसिद्ध रेसलर विनेश फोगाट ने कांग्रेस पार्टी में शामिल होने के बाद जुलाना से चुनाव लड़ने की घोषणा की है. मीडिया से बातचीत में, उन्होंने हरियाणा के लोगों से समर्थन की अपील की और कहा, 'आपने हमें कुश्ती में जिताया है, और अब आप हमें इस चुनाव में भी जीत दिलाएंगे. भगवान और बड़ों के आशीर्वाद के बिना हम कभी कुछ नहीं कर पाते. मैं उनके आशीर्वाद से ही आगे बढ़ूंगा और मुझे पूरा विश्वास है कि वे हमेशा सही का समर्थन करेंगे.'
विनेश फोगाट ने आगे कहा, 'देखिए, ये लोग हमारे अपने हैं. जो भी मेहनत करेगा, इन्हें आशीर्वाद मिलेगा और मैं पूरी तरह से भरोसा करती हूं कि ये सच्चाई का साथ देंगे और मेरे साथ खड़े रहेंगे.'
जब मीडिया कर्मियों ने उनसे महिला मोर्चा और युवाओं के लिए उनके संदेश के बारे में पूछा, तो विनेश फोगाट ने जवाब दिया, “जो लोग मुझसे उम्मीद की किरण की तरह देख रहे हैं, मैं उन्हें विश्वास दिलाना चाहती हूं कि किसी भी क्षेत्र में आपका हक पहले होगा. मुझे उम्मीद है कि आप मुझसे आगे बढ़ेंगे और देश का नाम रोशन करेंगे. यहां की बहनें और माताएं बेटों और बेटियों में कोई फर्क नहीं करतीं और आगे बढ़ाने में मदद करती हैं.'
विनेश फोगाट ने मीडिया कर्मियों से क्षेत्रीय समस्याओं के बारे में भी चर्चा की. उन्होंने कहा, 'सबसे पहले, सड़कें अच्छी नहीं हैं और पानी की समस्या भी है. मूलभूत सुविधाओं की कमी है, जो जीने के लिए जरूरी हैं. यह मेरा तीसरा दिन है और कल नामांकन होगा. इसके बाद मैं पूरा घोषणा पत्र जारी करूंगी, जिसमें क्षेत्र की समस्याओं और उनके समाधान के बारे में जानकारी दी जाएगी.'