Begin typing your search...

Jammu-Kashmir Elections 2024: पूर्व डिप्टी सीएम और पूर्व मंत्रियों का कटा टिकट, BJP ने जारी की उम्मीदवारों की छठी लिस्ट

Jammu-Kashmir Assembly Elections 2024: 2014 में जब आखिरी विधानसभा चुनाव हुए थे, तब भाजपा ने 25 सीटें जीती थीं. हालांकि हाल ही में हुए लोकसभा चुनाव में पार्टी ने जम्मू की सिर्फ दो सीटों पर चुनाव लड़ा और जीत हासिल की.

Jammu-Kashmir Elections 2024: पूर्व डिप्टी सीएम और पूर्व मंत्रियों का कटा टिकट, BJP ने जारी की उम्मीदवारों की छठी लिस्ट
X
सचिन सिंह
by: सचिन सिंह

Updated on: 8 Sept 2024 2:20 PM IST

Jammu-Kashmir Assembly Elections 2024: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने जम्मू-कश्मीर में भाजपा के चुनाव अभियान की शुरुआत करने के एक दिन बाद पार्टी ने रविवार को उम्मीदवारों की छठी सूची जारी कर दी है. माना जा रहा था कि पार्टी में टिकट को लेकर खींचतान चल रही थी. लेकिन अब अमित शाह के हस्तक्षेप से सब ठीक हो गया है. हालांकि जम्मू के बाहु से पूर्व उप मुख्यमंत्री कविंद्र गुप्ता और पूर्व मंत्री बाली भगत का नाम काट दिया गया है.

जारी की गई लिस्ट में कहुआ से भारत भूषण और उधमपुर पूर्व से आरएस पठानिया के अलावा हंदवाड़ा, गुरेज, करनाह, हंदवाड़ा सहित दस निर्वाचन क्षेत्रों के लिए उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं. 2014 में जब आखिरी विधानसभा चुनाव हुए थे, तब भाजपा ने 25 सीटें जीती थीं. हालांकि हाल ही में हुए लोकसभा चुनाव में पार्टी ने जम्मू की सिर्फ दो सीटों पर चुनाव लड़ा और जीत हासिल की.

किसे-कहां से मिला मौका-

विधानसभा क्षेत्र

करनाह

हंदवाड़ा

सोनावरी

बांदीपोरा

गुरेज

कठुआ

ऊधमपुर पूर्व

बिश्नाह

बाहु

मढ़

प्रत्याशी का नाम

मोहम्मद इदरीस करनाही

गुलाम मोहम्मद मीर

अब्दुल रशीद खान

नासिर अहमद लोन

फकीर मोहम्मद खान

डॉ. भरत भूषण

आरएस पठानिया

राजीव भगत

विक्रम रंधावा

सुरिंद भगत

अमित शाह का वादा- 'मां सम्मान योजना'

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने इससे पहले भाजपा का चुनावी घोषणापत्र जारी किया था. उन्होंने कहा था कि अगर इस विधानसभा चुनाव में भाजपा की सरकार बनती है तो जम्मू-कश्मीर में मेट्रो कनेक्टिविटी और मनोरंजन पार्क बनाए जाएंगे. अमित शाह ने आगे कहा कि भाजपा हर परिवार की सबसे बुजुर्ग महिला को हर साल 18,000 रुपये देने के लिए 'मां सम्मान योजना' लाएगी. घोषणापत्र में उन्होंने वादा किया कि भाजपा हर साल उज्ज्वला योजना के तहत दो मुफ्त सिलेंडर देगी.

जम्मू-कश्मीर में 2018 में समर्थन वापस लेने से पहले भाजपा महबूबा मुफ्ती के नेतृत्व वाली पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (PDP) के साथ गठबंधन सरकार के हिस्से के रूप में सत्ता में थी. पार्टी को हाल ही में अपनी पार्टी के पूर्व उपाध्यक्ष चौधरी जुल्फिकार अली के प्रवेश से बढ़ावा मिला है, जो एक प्रभावशाली गुज्जर नेता हैं. जम्मू-कश्मीर में 18 सितंबर, 25 सितंबर और 1 अक्टूबर को तीन चरणों में चुनाव हो रहे हैं. नतीजे 4 अक्टूबर को घोषित किए जाएंगे.

India
अगला लेख