Begin typing your search...

बिहार में क्यों बंधक बनी दिल्ली पुलिस? लिखित में देना पड़ा 'भारी बलंडर हो गया'

लोकेशन ट्रैस करने में छोटी सी गलती की वजह से दिल्ली पुलिस दूसरे के घर में घुस गई. यहां से पुलिस ने अन्य युवक को आरोपी समझ कर दबोच भी लिया था.

बिहार में क्यों बंधक बनी दिल्ली पुलिस? लिखित में देना पड़ा भारी बलंडर हो गया
X
नवनीत कुमार
By: नवनीत कुमार

Updated on: 30 Aug 2024 4:28 PM IST

बिहार के पूर्णिया में रेप के आरोपी को पकड़ने पहुंची दिल्ली पुलिस को भारी फजीहत का सामना करना पड़ा है. यहां दिल्ली पुलिस की एक छोटी सी गलती की वजह से बड़ा बवाल हो गया. नौबत यहां तक आ गई कि लोगों ने दिल्ली पुलिस के जवानों को बंधक बना लिया. इसके बाद सूचना लोकल पुलिस को दी गई. फिर लोकल पुलिस ने बड़ी मुश्किल से दिल्ली पुलिस के जवानों को ग्रामीणों के चंगुल से छुड़ाया. हालांकि इसके लिए दिल्ली पुलिस को लिखित माफीनामा देना पड़ा. इसमें लिखना पड़ा कि 'भारी बलंडर हो गया'. मामला पूर्णिया के कसबा इलाके का है.

दरअसल दिल्ली में कुछ समय पहले एक लड़की से रेप की वारदात हुई थी. आरोपी पूर्णिया का रहने वाला था, इसलिए जब वह धरपकड़ शुरू हुई तो वह दिल्ली से भाग कर पूर्णिया आ गया और यहां अपनी ससुराल में छिप कर बैठा था. दिल्ली पुलिस ने काफी मस्सकत के बाद उसका लोकेशन ट्रेस कर लिया और दिल्ली से पांच सदस्यीय टीम उसे गिरफ्तार करने के लिए पूर्णिया के कस्बा पहुंच गई. यहां दिल्ली पुलिस को जाना था विक्की ठाकुर के घर में, लेकिन गलती से दिल्ली पुलिस की टीम कृष्णा चौधरी के घर में घुस गई.

ग्रामीणों ने बनाया बंधक

और बेडरूम में अपनी पत्नी के साथ सो रहे कृष्णा चौधरी को लेकर जाने लगी. इतने में कृष्णा चौधरी की पत्नी ने सख्त तेवर अपनाते हुए दिल्ली पुलिस का रास्ता रोक लिया और पूछा कि बिना दरवाजा नॉक किए कैसे बेडरूम में घुस आए. इस बात पर शोर शराबा हुआ तो गांव के लोग भी जुट गए और पूरा माजरा समझने के बाद कहा कि पहले वारंट दिखाओ, तब कृष्णा चौधरी को ले जाने देंगे. इस दौरान दिल्ली पुलिस ने खूब सफाई देने की कोशिश की, लेकिन ग्रामीण आक्रोशित हो गए और सभी पांच जवानों को बंधक बना लिया. इनमें एक जवान तो दिल्ली पुलिस की वर्दी में था, वहीं बाकी के चार जवान सिविल ड्रेस में थे. ग्रामीणों ने मामले की जानकारी लोकल पुलिस को दी. इसके बाद लोकल पुलिस ने दिल्ली पुलिस के जवानों से पूछताछ की और पूरा मामला सामने आने के बाद बड़ी मुश्किल से मुक्त कराया.

crime
अगला लेख