कोर्ट में गवाह पर जानलेवा हमला, कैदी के पास कहां से आया ब्लेड?
कोर्ट में एक मुकदमे की गवाही चल रही थी. इस दौरान आरोपी को भी कोर्ट से लाया गया था. सुनवाई के दौरान ही आरोपी ने गवाह के ऊपर ब्लेड से हमला कर दिया.

दिल्ली के कड़कड़डूमा कोर्ट के अंदर एक कैदी ने गवाह के ऊपर ब्लेड से हमला किया. कैदी ने यह वारदात उस समय अंजाम दिया जब, विशेष न्यायाधीश आलोक शुक्ला मामले की सुनवाई कर रहे थे. ऐसे में अचानक बदले घटनाक्रम से ना केवल कोर्ट के अंदर, बल्कि पूरे कैंपस में हड़कंप और भगदड़ मच गई. गनीमत रही कि मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने आरोपी को दबोच लिया और इस हमले में घायल गवाह को अस्पताल में भर्ती कराया गया.
पुलिस के मुताबिक कैदी पहले से न्यायिक हिरासत में था और मामले की सुनवाई के लिए उसे कोर्ट में पेश किया गया था. ऐसे में बड़ा सवाल यह है कि कैदी के पास ब्लेड कहा से आया. इस घटना को लेकर वकीलों ने आक्रोश प्रकट किया है. कोर्ट परिसर में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चिंता जताते हुए पुलिस इंतजाम पर सवाल खड़े किए. पुलिस के मुताबिक यह वारदात सोमवार दोपहर की है. उस समय कड़कड़डूमा कोर्ट में काफी भीड़ थी.
चलती कोर्ट में हुआ हमला
आरोपी के खिलाफ मामले की सुनवाई विशेष न्यायाधीश आलोक शुक्ला की कोर्ट में चल रही थी. इसी दौरान गवाहों की कोर्ट में पेशी हुई. अचानक से आरोपी उठा और एक गवाह के ऊपर ब्लेड से हमला कर दिया. आरोपी ने गवाह के चेहरे पर और गर्दन पर कई जगह वार किया है. इसके बाद आरोपी ने कोर्ट से भागने की भी कोशिश की. इस वारदात से कोर्ट में अफरातफरी मच गई. गनीमत रही कि कोर्ट में मौजूद पुलिसकर्मी लपक कर आए और आरोपी को काबू कर लिया.
प्रत्यक्षदर्शी ने बताई कहानी
कोर्ट में अपने मामले की पैरवी के लिए आए एक अन्य व्यक्ति ने बताया कि मामले की सुनवाई के दौरान गवाह और आरोपी के बीच तीखी नोंकझोंक हुई थी. इसी दौरान आरोपी ने हमला किया. इस वारदात के दौरान गवाह के शरीर पर ब्लेड लगने से खून के फव्वारा निकला. इसकी वजह से खून के छींटे पूरे कोर्ट रूम में जहां तहां फैल गए. पुलिस के मुताबिक इस मामले में आरोपी के खिलाफ फ्रेश मुकदमा दर्ज किया जा रहा है. इसी के साथ यह भी पता करने की कोशिश की जा रही है कि आरोपी के पास ब्लेड कहा से आया.