WI-FI, GPS और CCTV, दिल्ली में अब लीजिए वर्ल्डक्लास बस सेवा का आनंद
दिल्ली सरकार ने पिछले साल नवंबर में ही इस योजना पर काम शुरू किया था, इस साल मई में दो कंपनियों को लाइसेंस दिया गया. अब यह बसें फर्राटा भरने को तैयार है.

दिल्ली सरकार जल्द ही राजधानी में प्रीमियम बस सेवा शुरू करने जा रही है. इन बसों में आरामदेह चेयर तो होंगी ही, वाईफाई, सीसीटीवी और जीपीएस जैसी वर्ल्ड क्लास सुविधाएं भी मिलेगी. इसके लिए दिल्ली सरकार ने दिल्ली सरकार मोटर व्हीकल लाइसेंसिंग ऑफ एग्रीगेटर योजना 2023 के तहत पहले ही दो कंपनियों को लाइसेंस दिया था.इसमें एक उबर शटल बस सेवा भी शामिल है. गुरुवार को दिल्ली के ट्रांसपोर्ट मंत्री कैलाश गहलोत ने उबर शटल के महाप्रबंधक निकोलास वान डी लॉक के साथ एक बैठक की और फिर बस का निरीक्षण भी किया.
दिल्ली सरकार ने यह कोशिश राजधानी को प्रदूषण मुक्त बनाने के साथ ही परिवहन सुविधाओं को और बेहतर बनाने के लिए किया है. मंत्री कैलाश गहलोत ने बताया कि ये बसें आरामदेह तो होंगी ही, इनमें में आम नागरिकों को वाईफाई, सीसीटीवी और जीपीएस जैसी वर्ल्ड क्लास सुविधाएं भी मिलेगी. इन बसों में अपनी सीटें एक सप्ताह पहले भी बुक कराया जा सकेगा. इसके लिए इन सभी बसों को मोबाइल ऐप सुविधा से भी लैस किया जा रहा है. मंत्री गहलोत ने खुद बस में भ्रमण करने के बाद कहा कि दिल्ली वासियों को इन बसों में कुछ नया अनुभव होगा. इन बसों में किसी को खड़े होने की जरूरत नहीं होगी.
पर्यावरण के अनुकूल होंगी बसें
ये बसें पर्यावरण के अनुकूल हैं. इसलिए दिल्ली में पर्यावरण की समस्या से भी निजात मिलेगी और हरित दिल्ली अभियान भी कारगर होगा. उन्होंने कहा कि सर्दियों में जब प्रदूषण बढ़ता है तो कई बसों को बंद कर दिया जाता है. यहां तक कि कारों पर भी प्रतिबंध लगाया जाता है. चूंकि ये बसें पर्यावरण के अनुकूल हैं, इसलिए लोगों को इनमें सफर करने में दिक्कत नहीं होगी. बड़ी बात यह कि वाईफाई, जीपीएस, सीसीटीवी जैसी सविधाओं से लैश इन बसों को अपने मोबाइल फोन से ट्रैक भी किया जा सकेगा. परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत के मुताबिक दिल्ली वासियों के लिए इन बसों में विश्वस्तरीय सेवा का आनंद मिलेगा. लोग अपनी रुटीन यात्रा को भी इन बसों के माध्यम से शिड्यूल कर सकेंगे. उन्होंने बताया कि अन्य बसों की तरह इनमें किसी को खड़े होने की जरूरत नहीं होगी. इसमें उतनी ही सवारियां चढ़ेंगी, जितनी सीट होगी.