मुंह में लगाया नाइट्रोजन का सिलेंडर, ऐसे भी कोई सुसाइड करता है क्या?
पुलिस उसके सुसाइड के तरीके को देखकर हैरान है और जानने की कोशिश कर रही है कि उसे इतना खतरनाक आइडिया कहांं से मिला. पुलिस घटना के कारणों की भी छानबीन कर रही है.

राष्ट्रीय राजधानी के लक्ष्मीनगर में एक युवक ने सुसाइड करने का ऐसा तरीका अपनाया कि इसे जानकर पुलिस भी हैरान रह गई. युवक ने नाइट्रोजन गैस का सिलेंडर ही अपने मुंह में लगाकर नॉब खोल दिया. इससे पलभर में ही उसकी मौत हो गई. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. घटना गुरुवार शाम की बताई जा रही है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है. डीसीपी अपूर्वा गुप्ता के मुताबिक परिजनों का बयान दर्ज करने के बाद इस मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी.
इस घटना से हैरान पुलिस अब यह जानने की कोशिश कर रही है कि युवक को सुसाइड के इस तरीके की जानकारी कहां से मिली. इसी के साथ पुलिस सुसाइड के कारणों की भी छानबीन कर रही है. पुलिस के मुताबिक लक्ष्मीनगर इलाके से पुलिस कंट्रोल रूम में फोन आया था. इसमें कॉलर ने बताया था कि एक युवक ने सुसाइड किया है. पुलिस मौके पर पहुंची और हालात को देखकर हैरान रह गई. पुलिस ने तत्काल शव का पंचनामा कराया. इस दौरान युवक की पहचान चरखी दादरी हरियाणा के रहने वाले विशू सिंह के रूप हुई. पुलिस के मुताबिक विशू यहां द्वारका स्थित नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी में पढ़ाई कर रहा था.
एक हफ्ते पहले ही पीजी में रहने आया था विशू
वह 29 अगस्त से ही लक्ष्मी नगर स्थित ओआरएस पीजी में रह रहा था और महज एक सप्ताह के अंदर ही उसने सुसाइड कर लिया. पुलिस के मुताबिक इस घटना के संबंध में तत्काल उसके परिजनों को सूचित कर दिया गया था. वहीं परिजनों के आने के बाद उनकी मौजूदगी में शव का पोस्टमार्टम कराया गया है. गुरुवार की सुबह विशू ने अपने कमरे का दरवाजा नहीं खोला. वहीं जब शाम तक भी उसकी कोई हलचल नहीं मिली तो पीजी संचालक कृष्ण ने दरवाजा तोड़ दिया और अंदर के हालात को देखकर पुलिस को सूचना दी. पुलिस के मुताबिक युवक के मुंह पर एक मास्क लगा था जो प्लास्टिक के जरिए नाइट्रोजन गैस के सिलेंडर सेजुड़ा था. इसके बाद पुलिस ने ही उसके परिजनों को सूचना दी. पुलिस के मुताबिक मामले की छानबीन की जा रही है.