'पहले जेल वाला CM अब बेल वाला सीएम': केजरीवाल की जमानत पर BJP नेता गौरव भाटिया का हमला
सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को अरविंद केजरीवाल की जमानत याचिका पर फैसला सुनाया. जिसके बाद BJP ने इसे लेकर निशाना साधना शुरू कर दिया है. बीजेपी नेता गौरव भाटिया ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान अरविंद केजरीवाल के इस्तीफे की मांग करते हुए कहा कि 'अब जेल वाला CM बेल वाला सीएम बन गया है.

नई दिल्लीः कथित शराब घोटाला मामले में दिल्ली CM केजरीवाल की जमानत याचिका को लेकर BJP उनके इस्तीफे की मांग कर रही है. भाजपा नेताओं ने केजरीवाल की निंदा करते हुए उन पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया और उनकी नैतिक निष्ठा को चुनौती देते हुए उन्हें 'जेल वाला' सीएम करार दिया, जो अब 'बेल वाला' सीएम बन गया है. इसी क्रम में बीजेपी नेता गौरव भाटिया ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की जहां उन्होंने केजरीवाल पर निशाना साधा.
जेल वाला CM अब बेल वाला सीएम बन गया है
बीजेपी नेता गौरव भाटिया ने शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर कहा कि 'कोर्ट ने कट्टर बेईमान को एक बार फिर से आईना दिखाने का काम किया है'. उन्होंने कहा कि कोर्ट से उन्हें सशर्ट जमानत मिली है, जिसके बाद अब जेल वाला सीएम बेल वाला सीएम बन गया है. इसी के साथ बीजेपी नेता ने अरविंद केजरीवाल से उनके सीएम पद से इस्तीफे की भी मांग की है.
दिल्ली की जनता केजरीवाल से कर रही इस्तीफे की मांग
बीजेपी नेता ने अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि दिल्ली की जनता CM केजरीवाल के इस्तीफे की मांग कर रही है, पर वह ऐसा नहीं करेंगे क्योंकी उनमें नैतिकता की एक बूंद भी नहीं है. गौरव भाटिया ने इस दौरान यह याद करवाया कि पूर्व में वह कहते थे कि यदि किसी राजनेता पर आरोप लगता है, तो उसे अपने पद से तुरंत इस्तीफा दे देना चाहिए. लेकिन वह अब जमानत से बाहर हैं, 6 महीनें से जेल में थे लेकिन वह इस्तीफा नहीं दे रहे हैं. भ्रष्टाचारचार युक्त, सीएम अभियुक्त अब, वह एक आरोपी की श्रेणी में हैं. भाटिया ने आगे इस बात पर जोर दिया कि केजरीवाल को ऐसा करना चाहिए. यह तर्क देते हुए तुरंत इस्तीफा दें कि मुख्यमंत्री का पद पर बने रहना भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई को कमजोर करता है.
एक और सदस्य का जमानती कल्ब में जुड़ा नाम
वहीं दिल्ली से भाजपा अध्यक्ष ने भी इस मामले पर सीएम केजरीवाल पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल भी अब आम आदमी पार्टी की जमानती क्लब में जुड़ चुके हैं. उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी के नेताओं को सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले को ध्यान से पढ़ लेना चाहिए. कोर्ट ने साफ कहा है कि अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी पूरी तरह से कानूनी थी."