Begin typing your search...

मंकीपॉक्स वायरस पर LNJP अस्पताल का निरिक्षण करने पहुंचे सौरभ भारद्वाज, मरीज का जाना हाल

आम आदमी पार्टी नेता और दिल्ली स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज मंगलवार को अस्पताल का औचक निरिक्षण करने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने संक्रमित मरीज का हाल जाना.

मंकीपॉक्स वायरस पर LNJP अस्पताल का  निरिक्षण करने पहुंचे  सौरभ भारद्वाज, मरीज का जाना हाल
X
दिल्ली स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज
सार्थक अरोड़ा
by: सार्थक अरोड़ा

Updated on: 11 Sept 2024 10:57 AM IST

आम आदमी पार्टी नेता और दिल्ली स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज मंगलवार को अस्पताल का औचक निरिक्षण करने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने संक्रमित मरीज का हाल जाना.

नई दिल्लीः आम आदमी पार्टी नेता और दिल्ली स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने मंगलवार को डेंगू और मंकीपॉक्स के संक्रमण से बचने के लिए तैयारियों की समीक्षा के लिए अस्पताल का औचक निरक्षण किया. इसकी पुष्टी खुद स्वास्थ्य मंत्री ने करते हुए कहा कि डेंगू और मंकीपॉक्स की तैयारियों की समीक्षा के लिए आज एलएनजेपी अस्पताल का औचक निरीक्षण किया. जहां अस्पताल में मंकीपॉक्स संक्रमित एक व्यक्ति पाया गयाा.

एक व्यक्ति पाया गया संक्रमित

अस्पताल पहुंचे स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने जानकारी देते हुए कहा कि अब तक अस्पताल में इस वायरस का एक ही मामला पाया गया है. बताया गया कि विदेश यात्रा से लौटने के बाद व्यक्ति संक्रमित हुआ. लेकिन फिलहाल उनकी स्थिति नियंत्रण में है. उसे आपदा प्रबंधन वार्ड में अलग रखा गया है. सांसद ने कहा कि हम अस्पताल की तैयारियों की समीक्षा कर रहे हैं. इतना ही नहीं वह अन्य और भी अस्पतालों का निरिक्षण करने के लिए जाएंगे.

विदेश यात्रा के दौरान हुआ संक्रमण

मरीज की रिपोर्ट देखने के बाद मालूम हुआ कि विदेश यात्रा से भारत वापिस लौटने के बाद मरीज मंकीपॉक्स वायरस से संक्रमित हुआ. लेकिन फिलहाल उनकी हालत स्थिर और नियंत्रण में है. वहीं दूसरी ओर सोमवार को केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव अपूर्व चंद्रा ने राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को डब्ल्यूएचओ द्वारा घोषित अंतरराष्ट्रीय चिंता का सार्वजनिक स्वास्थ्य आपातकाल "एमपॉक्स" के एहतियाती कदमों, लक्षणों और कारणों के बारे में बैठक की. इसी के साथ केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव ने राज्यों को मंत्रालय के "मंकीपॉक्स रोग के प्रबंधन के लिए दिशानिर्देश" का व्यापक रूप से प्रचार-प्रसार करने और राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केंद्र (एनसीडीसी) द्वारा एमपॉक्स पर जारी अद्यतन सीडी-अलर्ट (संचारी रोग चेतावनी) पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया. सलाह में राज्यों को वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा विशेष रूप से राज्य और जिला स्तर पर स्वास्थ्य सुविधा स्तर पर सार्वजनिक स्वास्थ्य तैयारियों की समीक्षा करने का भी निर्देश दिया गया.

PoliticsDELHI NEWS
अगला लेख