Begin typing your search...

भारत की ओर बढ़ रहा रहा 'यागी' तूफान, छत्तीसगढ़ में भारी बारिश का अलर्ट

यागी तूफान ने चीन में तबाही मचाना शुरू कर दिया है. इसके भारत में आने की संभावना तो कम है, लेकिन इसका असर देश के सभी राज्यों में थोड़ा बहुत पड़ने के आसार हैं.

भारत की ओर बढ़ रहा रहा यागी तूफान, छत्तीसगढ़ में भारी बारिश का अलर्ट
X
स्टेट मिरर डेस्क
by: स्टेट मिरर डेस्क

Published on: 7 Sept 2024 5:06 PM

चीन में यागी तूफान कहर बरपाने के बाद 200 किमी प्रतिघंटा की स्पीड से भारत की ओर बढ़ रहा है. भारतीय मौसम विभाग के मुताबिक इस तूफान की वजह कमोवेश भारत के सभी राज्य प्रभावित होंगे. खासतौर पर छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश के अलग अलग हिस्सों में सात दिनों तक भारी बारिश की संभावना जताई गई है. भारतीय मौसम विभाग के मुताबिक सुपर टाइफून ‘यागी’ चीन के दक्षिणी प्रांत हाइनान (हैनान) तक पहुंच गया है. अब यह तूफान 200 किलोमीटर से भी अधिक स्पीड के साथ पश्चिमी प्रशांत महासागर की ओर बढ़ रहा है. सदी का सबसे बड़ा तूफान माने जाने वाले इस तूफान का असर भारत के कई राज्यों पर पड़ने की संभावना है.

मौसम विभाग ने संभावित मौसम का पूर्वानुमान जारी किया है. इसमें बताया है कि शनिवार को उत्तर-पश्चिम भारत में छिटपुट से लेकर कहीं हल्की तो कहीं मध्यम बारिश होगी. यह स्थिति अगले 5 दिनों तक बनी रह सकती है. पूर्वी राजस्थान में भी शनिवार को भारी बारिश की संभावना है. हालांकि उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश में हल्की बारिश हो सकती है. दक्षिण में बारिश की वजह से पहले ही आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, गुजरात और महाराष्ट्र बाढ़ की चपेट में है. अब मौसम विभाग ने 8 और 9 सितंबर को तटीय आंध्र प्रदेश में भारी बारिश चेतावनी दी है. इससे हड़कंप मच गया है. कुछ इसी तरह की संभावना 9 और 10 सितंबर को तेलंगाना के कई इलाकों में बनने वाला है.

तीन चार दिनों में दिखेगा असर

इसी क्रम में मौसम विभाग ने उत्तरी ओडिशा, झारखंड और उससे सटे उत्तरी छत्तीसगढ़ के लिए भी अलर्ट जारी किया है. इसमें बताया कि अगले तीन से चार दिनों में यहां असर दिखने लगेगा और इन इलाकों में बारिश की वजह से तबाही आ सकती है. मौसम विभाग ने प्रभावित इलाकों में प्रशासन को अलर्ट रहने की सलाह दी है. उधर, इस तूफान के संभावित असर का अनुमान लगाते हुए संबंधित राज्य सरकारों ने पहले ही आपदा राहत टीमों को अलर्ट कर दिया है. वहीं ज्यादा प्रभावित इलाकों में लोगों को इस संबंध में जागरुक भी किया जा रहा है. उन्हें हालात से निपटने के जरूरी उपाय बताए जा रहे हैं.

Chhattisgarh
अगला लेख