Begin typing your search...

प्रेमियों के साथ पकड़ी गई 2 लड़कियां, शर्म के मारे पी लिया जहर

दोनों लड़कियां अक्सर माता पिता के घर से बाहर जाते ही अपने प्रेमियों को बुला लेती थीं. इस बार मुहल्ले वालों ने पकड़ लिया और उनके प्रेमियों की जमकर धुनाई कर दी.

प्रेमियों के साथ पकड़ी गई 2 लड़कियां, शर्म के मारे पी लिया जहर
X
स्टेट मिरर डेस्क
By: स्टेट मिरर डेस्क

Updated on: 10 Oct 2024 12:19 PM IST

छत्तीसगढ़ के जांजगीर में एक अजीब घटना हुई है. यहां एक ही घर में दो लड़कियां अपने अपने प्रेमियों के आगोश में थीं. इसी दौरान मुहल्ले के लोगों को पता चल गया और हंगामा हो गया. लोगों ने घर खुलवाकर दोनों प्रेमियों को तो पकड़ लिया, लेकिन इस दौरान दोनों लड़कियों ने कोई जहरीला पदार्थ पी लिया. इससे एक लड़की की मौत हो गई, जबकि दूसरी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इधर, मुहल्ले वालों ने पकड़े गए प्रेमियों की जमकर पिटाई की और बाद में पुलिस बुलाकर सौंप दिया. यह घटना बुधवार शाम का है.

पुलिस के मुताबिक जिस घर में यह घटना हुई है, उस घर में यह लड़की अकेली ही थी. उसके माता पिता किसी काम से बाहर गए थे. ऐसे में मौका देखकर उसने अपने मामा की बेटी को फोन करके बुला लिया. फिर दोनों ने अपने अपने प्रेमियों को फोन कर उसी घर में बुला लिया और उनके साथ रेंगरेलियां मनाने लगीं. इसी दौरान मुहल्ले के लोगों को भनक लग गई और उन लोगों ने हंगामा शुरू कर दिया. दरवाजा पीट कर पड़ोसियों ने घर खुलवाया और दोनों युवकों को पकड़ कर उनके साथ जमकर मारपीट की. इसी दौरान घर के अंदर दोनों लड़कियों ने शर्म और डर की वजह से खेतों में छिड़कने के लिए रखा कीटनाशक पी लिया.

पहले भी प्रेमियों को घर में बुला चुकी थी लड़कियां

पुलिस के मुताबिक इस घटना में एक लड़की की तो मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरी को समय रहते अस्पताल पहुंचाने की वजह से जान तो बच गई है, लेकिन उसकी हालत नाजुक बनी हुई है. पुलिस के मुताबिक जांच के दौरान पता चला है कि यह दोनों लड़कियां पहले भी इस तरह से कई बार कर चुकी हैं. जब भी दोनों में से किसी के भी माता पिता काम से बाहर जाते, ये दोनों अपने प्रेमियों को बुला लेती थीं और घंटों एक कमरे में बंद होकर रंगरेलियां मनाती थीं. ग्रामीणों ने पुलिस की पूछताछ में बताया इनकी हरकतों से गांव के लोग सजग हो गए थे और बुधवार को जब फिर से इनके प्रेमी घर में आए तो लोगों ने उन्हें रंगे हाथ पकड़ लिया.

Chhattisgarh
अगला लेख