Begin typing your search...

तांत्रिक ने बताया टोना करता है पड़ोसी, घर आकर रेत दिया 4 लोगों का गला

तांत्रिक के कहने पर आरोपियों ने पड़ोस में रहने वाले 4 लोगों का गला रेत दिया. कहा कि इनके जादू टोने की वजह से उनकी बेटी हमेशा बीमार रहती थी.

तांत्रिक ने बताया टोना करता है पड़ोसी, घर आकर रेत दिया 4 लोगों का गला
X
( Image Source:  Sora AI )
स्टेट मिरर डेस्क
स्टेट मिरर डेस्क

Updated on: 18 Dec 2025 11:19 PM IST

छत्तीसगढ़ के बलोदाबाजार में तीन लोगों ने मिलकर अपने पड़ोस में रहने वाले परिवार के 4 लोगों को हत्या कर दी है. आरोपियों ने यह वारदात जादू टोने के शक में अंजाम दिया है. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों आरोपियों को अरेस्ट कर लिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. उधर, घटना के बाद उस गांव में ही नहीं, बल्कि पूरे इलाके में लोग दहशत में हैं. मामला कसडोल थानांतर्गत छरछेद गांव गुरुवार देर शाम का है. पुलिस के मुताबिक मृतकों दो सगी बहनों के अलावा एक उनका भाई और एक छह महीने का बच्चा भी शामिल है.

इन मृतकों की पहचान चेतराम (45), जमुना बाई केवट, जमुना बाई का छह महीने का बच्चा और उसकी बहन यशोदा बाई केवट के रूप में हुई. पुलिस की पूछताछ में पकड़े गए आरोपियों ने बताया कि इनकी बेटी की तबियत हमेशा खराब रहती थी. उसके इलाज के लिए कई डॉक्टरों को दिखाया लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ. ऐसे में एक तांत्रिक के पास वह अपनी बेटी को झाड़ फूंक के लिए गए थे. वहां तांत्रिक ने बताया कि उनकी बेटी के ऊपर कोई उपरी साया है. तांत्रिक ने बताया कि उनके पड़ोस में रहने वाले लोगों ने जादू टोना किया है, इसलिए उनकी बेटी बीमार रहती है.

घर लौटते की वारदात

तांत्रिक के बताने के बाद आरोपी घर आए और थोड़ी ही देर बाद मौका देखकर पड़ोस में रहने वाले परिवार के घर में घुस गए. उस समय आरोपियों ने घर में मौजूद इन चारों लोगों की धारदार हथियार से गला रेत कर हत्या कर दी. यहां तक कि मासूम बच्चे का गला रेतते समय भी इन्हें शर्म नहीं आई. पुलिस के मुताबिक घटना की जानकारी इनके पड़ोस में रहने वाले लोगों ने ही दी. इसके बाद पुलिस ने मामले की जांच करते हुए तीन आरोपियों रामनाथ पाटले, दीपक पाटले और दिल कुमार पाटले को हिरासत में लेकर पूछताछ की. इस दौरान आरोपियों ने अपना गुनाह कबूल किया है. ऐसे में पुलिस ने इन्हें अरेस्ट कर अदालत में पेश किया, जहां इन्हें जेल भेजा गया है. अब पुलिस इस मामले में आरोपियों को हत्या के लिए उकसाने वाले तांत्रिक की तलाश शुरू कर दी है.

crime
अगला लेख