Begin typing your search...

PM Kisan की 22वीं किस्त का इंतज़ार कब होगा खत्‍म, क्‍या बजट से पहले मिलेगी खुशखबरी?

PM Kisan योजना की 22वीं किस्त को लेकर किसानों की उम्मीदें बढ़ गई हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक फरवरी 2026 में ₹2000 खाते में आ सकते हैं, लेकिन e-KYC और भूमि सत्यापन अनिवार्य है.

PM Kisan की 22वीं किस्त का इंतज़ार कब होगा खत्‍म, क्‍या बजट से पहले मिलेगी खुशखबरी?
X
( Image Source:  Sora ai )
नवनीत कुमार
Edited By: नवनीत कुमार

Updated on: 22 Jan 2026 12:00 PM IST

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM-KISAN) के तहत देश के करोड़ों किसानों को हर साल ₹6,000 की आर्थिक सहायता दी जाती है. यह राशि ₹2,000 की तीन बराबर किस्तों में सीधे किसानों के बैंक खातों में ट्रांसफर की जाती है. अब किसानों की निगाहें PM Kisan की 22वीं किस्त पर टिकी हैं, जिसका इंतज़ार लंबे समय से किया जा रहा है.

अब सवाल यही है कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की अगली किस्त आखिर कब किसानों के खातों में पहुंचेगी? क्या 1 फरवरी को पेश होने वाले केंद्रीय बजट 2026 से पहले ही सरकार किसानों को कोई बड़ी राहत देने जा रही है? मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो किसानों का इंतज़ार अब ज्यादा लंबा नहीं रहने वाला.

फरवरी में आ सकती है PM Kisan की 22वीं किस्त

रिपोर्ट्स के मुताबिक, PM Kisan की 22वीं किस्त फरवरी महीने में जारी हो सकती है, हालांकि सरकार की ओर से अभी तक आधिकारिक तारीख का एलान नहीं हुआ है. पिछले वर्षों के ट्रेंड को देखें तो कई बार किस्तों का ऐलान केंद्रीय बजट के आसपास भी किया गया है. ऐसे में किसानों के बीच यह उम्मीद है कि बजट 2026 के समय या उसके बाद किस्त जारी हो सकती है. लेकिन ध्यान रखने वाली बात यह है कि सिर्फ पात्र किसान ही इस किस्त का लाभ उठा पाएंगे, और इसके लिए कुछ जरूरी शर्तों को पूरा करना अनिवार्य है.

ये काम नहीं किए तो अटक सकते हैं ₹2,000

  • e-KYC कराना अनिवार्य : PM-KISAN योजना के तहत e-KYC अब अनिवार्य कर दिया गया है. जिन किसानों की e-KYC पूरी नहीं है, उन्हें अगली किस्त नहीं मिलेगी.
  • बैंक खाते से आधार लिंक होना जरूरी : अगर आपका आधार कार्ड बैंक खाते से लिंक नहीं है, तो भुगतान फेल हो सकता है. इसलिए आधार-बैंक लिंकिंग तुरंत चेक कर लें.
  • जमीन का सत्यापन : PM-KISAN पोर्टल पर आपकी भूमि से जुड़ी जानकारी सही और अपडेटेड होनी चाहिए. गलत या अधूरी जानकारी के कारण किस्त रोकी जा सकती है.
  • बैंक डिटेल्स अपडेट रखें : गलत IFSC कोड, बंद खाता या पुरानी जानकारी भी भुगतान में देरी का कारण बन सकती है.

घर बैठे ऐसे करें PM Kisan e-KYC (Step-by-Step)

  • सबसे पहले pmkisan.gov.in वेबसाइट पर जाएं
  • “Farmer Corner” में जाकर e-KYC पर क्लिक करें
  • अपना आधार नंबर और रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर डालें
  • मोबाइल पर आए OTP को दर्ज करें
  • e-KYC प्रक्रिया पूरी हो जाएगी
  • किसान चाहें तो अपने नजदीकी CSC सेंटर पर जाकर भी e-KYC करवा सकते हैं.

जमीन सत्यापन (Land Seeding) कैसे कराएं?

अपने नजदीकी कृषि विभाग कार्यालय में जाएं. आवेदन फॉर्म के साथ PM Kisan रजिस्ट्रेशन नंबर और खतौनी/खसरा दस्तावेज जमा करें. आवेदन और दस्तावेजों की जांच की जाएगी. स्वीकृति मिलने के बाद लैंड सीडिंग पूरी कर दी जाएगी.

आधार से बैंक खाता (NPCI) लिंक कराना क्यों जरूरी?

PM Kisan की राशि NPCI के जरिए DBT (Direct Benefit Transfer) से भेजी जाती है. इसके लिए किसान को अपने बैंक खाते में NPCI मैपिंग करानी होती है. इसके लिए नजदीकी बैंक शाखा में जाकर आधार कार्ड, बैंक पासबुक ले जाना जरूरी है.

PM Kisan योजना के लिए पात्रता क्या है?

  • किसान के पास खेती योग्य जमीन हो
  • जमीन 01 फरवरी 2019 से पहले किसान के नाम दर्ज हो
  • आधार और बैंक खाता NPCI से लिंक हो

PM Kisan की 22वीं किस्त का पैसा पाने के लिए सिर्फ इंतज़ार करना काफी नहीं है. अगर e-KYC, आधार लिंकिंग या जमीन से जुड़ी जानकारी अधूरी है, तो ₹2,000 की किस्त रुक सकती है. इसलिए किसान समय रहते pmkisan.gov.in पर जाकर अपना स्टेटस चेक करें, e-KYC पूरा करें और बैंक और जमीन की डिटेल्स अपडेट करें, ताकि जैसे ही 22वीं किस्त जारी हो, ₹2,000 सीधे आपके खाते में पहुंचे, बिना किसी रुकावट के.

काम की खबर
अगला लेख