Begin typing your search...

Atal Pension Yojana 2026: सिर्फ ₹42 महीने की बचत पर पाएं ₹5,000 पेंशन! जानिए उम्र के हिसाब से पूरा गणित

अटल पेंशन योजना स्कीम के तहत 60 साल की उम्र के बाद हर महीने ₹1,000 से लेकर ₹5,000 तक की तय पेंशन मिलती है. खास बात यह है कि अगर कोई व्यक्ति 18 साल की उम्र में योजना से जुड़ता है, तो सिर्फ ₹42 महीने की बचत से पेंशन का लाभ मिल सकता है. उम्र बढ़ने के साथ निवेश राशि बढ़ती है, लेकिन पेंशन पूरी तरह सुरक्षित रहती है.

Atal Pension Yojana 2026: सिर्फ ₹42 महीने की बचत पर पाएं ₹5,000 पेंशन! जानिए उम्र के हिसाब से पूरा गणित
X
( Image Source:  sora ai )
नवनीत कुमार
Edited By: नवनीत कुमार

Published on: 22 Jan 2026 10:33 AM

रिटायरमेंट के बाद हर महीने पक्की आमदनी मिलती रहे, यह आज के दौर में सबसे बड़ी जरूरत बन चुकी है. खासकर प्राइवेट नौकरी करने वालों और असंगठित क्षेत्र के कामगारों के लिए, जिनके पास भविष्य की कोई गारंटी नहीं होती. इसी चिंता को दूर करने के लिए सरकार ने अटल पेंशन योजना (APY) शुरू की थी, जिसे अब 2030-31 तक जारी रखने का फैसला लिया गया है.

इस योजना की सबसे बड़ी खासियत यह है कि 60 साल की उम्र के बाद हर महीने 1,000 से लेकर 5,000 रुपये तक की गारंटीड पेंशन मिलती है. जितनी जल्दी इसमें जुड़ेंगे, उतना कम निवेश करना होगा और उतना ही बड़ा फायदा आगे चलकर मिलेगा.

कौन ले सकता है अटल पेंशन योजना का फायदा?

अटल पेंशन योजना खास तौर पर उन लोगों के लिए बनाई गई है, जो रिटायरमेंट के बाद भी नियमित इनकम चाहते हैं. इसमें 18 से 40 साल की उम्र के भारतीय नागरिक निवेश कर सकते हैं. एक बार योजना में शामिल होने के बाद कम से कम 20 साल तक योगदान करना जरूरी होता है. जैसे ही खाताधारक 60 साल की उम्र पूरी करता है, उसके द्वारा चुनी गई पेंशन राशि हर महीने मिलनी शुरू हो जाती है. यह पेंशन आजीवन मिलती है, जिससे बुढ़ापे में दूसरों पर निर्भरता कम हो जाती है.

हर महीने कितनी पेंशन मिलेगी?

इस योजना में निवेश करने वाला व्यक्ति पहले ही तय कर सकता है कि उसे रिटायरमेंट के बाद कितनी पेंशन चाहिए. विकल्प 1,000, 2,000, 3,000, 4,000 और 5,000 रुपये प्रति माह के हैं. जितनी ज्यादा पेंशन चुनी जाएगी, उतना ही ज्यादा मासिक योगदान देना होगा. यही वजह है कि कम उम्र में योजना शुरू करना ज्यादा फायदेमंद माना जाता है.

18 साल में कितना निवेश करना होगा?

  • ₹1,000 पेंशन- लगभग ₹42 प्रति माह
  • ₹2,000 पेंशन- लगभग ₹84 प्रति माह
  • ₹3,000 पेंशन- लगभग ₹126 प्रति माह
  • ₹4,000 पेंशन- लगभग ₹168 प्रति माह
  • ₹5,000 पेंशन- लगभग ₹210 प्रति माह

कम उम्र में की गई छोटी बचत, आगे चलकर बड़ी और स्थायी पेंशन में बदल जाती है.

40 साल की उम्र में जुड़ने पर कितना देना होगा?

अगर कोई व्यक्ति 40 साल की उम्र में इस योजना से जुड़ता है, तो उसे ज्यादा योगदान करना पड़ता है. इस उम्र में ₹1,000 की पेंशन के लिए करीब ₹291 प्रति माह जमा करने होते हैं.

  • ₹2,000 पेंशन के लिए लगभग ₹582
  • ₹3,000 के लिए ₹873
  • ₹4,000 के लिए ₹1,164
  • ₹5,000 पेंशन के लिए करीब ₹1,454

निवेश का तरीका आसान और टैक्स में राहत

अटल पेंशन योजना में निवेश करना बेहद आसान है. मासिक, तिमाही या छमाही किस्त का विकल्प मिलता है और रकम सीधे बैंक खाते से ऑटो-डेबिट हो जाती है. इसके लिए सेविंग अकाउंट, आधार और मोबाइल नंबर जरूरी है. इसके अलावा, जमा की गई राशि पर इनकम टैक्स एक्ट की धारा 80CCD के तहत टैक्स छूट भी मिलती है. हालांकि 1 अक्टूबर 2022 के बाद इनकम टैक्स देने वाले नए लोग इस योजना में अकाउंट नहीं खोल सकते.

मृत्यु के बाद भी परिवार को सुरक्षा

इस योजना में परिवार की सुरक्षा का भी पूरा इंतजाम है. अगर खाताधारक की मृत्यु हो जाती है, तो जीवनसाथी को वही मासिक पेंशन मिलती रहती है. अगर पति-पत्नी दोनों का निधन हो जाए, तो 60 साल तक जमा की गई पूरी राशि नॉमिनी को लौटा दी जाती है. वहीं 60 साल से पहले मृत्यु होने पर जीवनसाथी चाहें तो योगदान जारी रख सकते हैं या रकम निकाल सकते हैं.

8.66 करोड़ से ज्यादा लोगों का भरोसा

9 मई 2015 में शुरू हुई अटल पेंशन योजना से अब तक 8.66 करोड़ से ज्यादा लोग जुड़ चुके हैं. सरकार का मानना है कि यह योजना न सिर्फ बुजुर्गों को आर्थिक सुरक्षा देती है, बल्कि देश में बचत और पेंशन की संस्कृति को भी मजबूत करती है. आज बढ़ती महंगाई के दौर में अटल पेंशन योजना उन लोगों के लिए बड़ा सहारा है, जो छोटी-छोटी बचत से अपने बुढ़ापे को सुरक्षित बनाना चाहते हैं. कम उम्र में इसमें जुड़ना, भविष्य के लिए सबसे समझदारी भरा फैसला साबित हो सकता है.

काम की खबर
अगला लेख