Begin typing your search...

हाजिरी लगाकर गायब नहीं हो पाएंगे गुरु जी, बिहार में नई व्यवस्था लागू

अक्सर शिकायतें आ रहीं थींं कि टीचर्स स्कूल में हाजिरी लगाने के बाद अपने घर के काम से निकल जाते थे. ऐसे में बच्चों की पढ़ाई बाधित होती थी.

हाजिरी लगाकर गायब नहीं हो पाएंगे गुरु जी, बिहार में नई व्यवस्था लागू
X
सांकेतिक तस्वीर
स्टेट मिरर डेस्क
by: स्टेट मिरर डेस्क

Published on: 12 Sept 2024 5:39 PM

बिहार में शिक्षा व्यवस्था में सुधार के लिए बिहार शिक्षा परियोजना परिषद ने एक बड़ी पहल की है. अब ऐसी व्यवस्था की है कि कोई भी शिक्षक स्कूल में एक बार हाजिरी लगाने के बाद अपने घर का काम करने के लिए नहीं जा सकता. यदि कोई ऐसा करता है तो वह तत्काल ना केवल पकड़ा जाएगा, बल्कि उसका नाम उच्चाधिकारियों की नजर में भी आ जाएगा. इसी क्रम में अब सभी स्कूलों के गेट पर एक सूचना पट भी लगेगा. इसमें शिक्षकों के नाम पूरे विवरण के साथ लिखे जाएंगे. यह व्यवस्था राज्य के सभी 77 हजार 856 स्कूलों में लागू करने का फैसला लिया गया है.

बिहार के स्कूलों से अक्सर शिकायतें आती थी कि स्कूल टीचर हाजिरी लगाने के बाद अपने घर के काम के लिए निकल जाया करते थे. कई बार तो शिक्षक कई दिनों तक स्कूल ही नहीं आते थे और एक बार में ही हफ्ते या 10 दिन की हाजिरी लगा देते थे. इन शिकायतों को ध्यान में रखते हुए बिहार सरकार ने राज्य भर के स्कूलों के लिए नई व्यवस्था लागू कर दी है. इस व्यवस्था के तहत सभी टीचर्स का पूरा ब्यौरा फ्लैक्स पर दिखाने का निर्णय लिया है. इसमें शिक्षक का ना, कैटेगरी और फोटो के साथ अटेंडेंस का ब्यौरा दर्ज होगा. चूंकि यह पूरा विवरण फ्लैक्स पर प्रदर्शित होगा, इसलिए गांव के लोगों से लेकर उच्चाधिकारियों तक के संज्ञान में पूरा मामला रहेगा.

सभी स्कूलों में लागू हुई व्यवस्था

बिहार शिक्षा परियोजना परिषद के राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी रंजन सिंह के मुताबिक सभी जिलों में इस व्यवस्था को तत्काल प्रभाव से लागू कर दिया गया है. इसके लिए सभी जिलों में जिला शिक्षा अधिकारियों को आदेश जारी कर दिए गए हैं और इस व्यवस्था को कड़ाई से लागू करने को कहा गया है. यही नहीं, सभी जिला शिक्षा अधिकारियों से 13 सितंबर तक इस संबंध में रिपोर्ट भी तलब की गई है. उन्होंने बताया कि राज्य में इस समय 5 लाख 77 हजार टीचर हैं. इनमें से 3 लाख 23 हजार नियोजित हैं तो बाकी 2 लाख 54 हजार टीचर बीपीएससी के हैं. उन्होंने बताया कि नई व्यवस्था में शिक्षकों को ना केवल ड्यूटी ऑवर में स्कूल कैंपस के अंदर रूकना होगा.

अगला लेख